IND vs NZ : भारतीय बल्लेबाजों ने न्यूजीलैंड के आगे टेके घुटने
IND vs NZ : भारत और न्यूजीलैंड के बीच टेस्ट मैच सीरीज का आगाज हो गया है, पहले दिन का खेल बारिश के कारण प्रभावित रहा लेकिन आज दूसरे दिन यानी शुक्रवार को जब मैच की शुरुआत हुई तो टॉस जीत कर भारत ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. भारत का यह फैसला एकदम बेकार रहा और पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत की पूरी टीम महज 46 रनों पर ऑल आउट हो गई. इसके बाद बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड की टीम ने दिन की समाप्ति तक तीन विकेट गावकर 180 रन बना लिए हैं.
बता दें भारत की ओर से सर्वाधिक रन सिर्फ ऋषभ पंत ही बना चल सके ऋषभ ने 20 रनों की पारी खेली ऋषभ के अलावा यशस्वी जायसवाल ने भी 13 रनों की पारी खेली. वहीं न्यूजीलैंड की घातक गेंदबाजी की बात करें तो न्यूजीलैंड की तरफ से मैट हेनरी ने 5 तो विल ओरौर्के ने 4 विकेट लिए. दूसरे नंबर पर बल्लेबाजी करनी उतरी न्यूजीलैंड की टीम की तरफ से अब तक सर्वाधिक रन डेव्हन कॉनवे ने बनाए हैं उन्होंने 91 रनों की पारी खेली, फिलहाल रचिन रविंद्र और डेरिल मिशेल 22 और 14 रन बनाकर क्रीच पर मौजूद हैं.
अपनी घातक गेंदबाजी और शानदार बल्लेबाजी के दम पर न्यूजीलैंड ने भारत के आगे 134 रनों की बढ़त बना ली है. और अपना पक्ष काफी मजबूत कर लिया है अब देखना यह होगा कि भारत अपनी वापसी कर पता है या न्यूजीलैंड मैच को आसानी से जीत ली जाएगी.
Author: Rishi Raj Shukla
ऋषि राज शुक्ला पत्रकारिता विद्यार्थी महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय, राजनीति, फिल्म, खेल तथा तत्कालीन मुद्दों में खबर लिखने में विशेष रुचि.