CG News : 7 ग्रामीणों को पिछले 15 दिनों से उल्टी दस्त हुई मौत
CG News : छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले की चितलनार ग्राम पंचायत में बीते 15 दिनों के भीतर उल्टी दस्त से 7 लोगों कि तबियत इतनी ज्यादा बिगड़ गई कि उसे काबु में नहीं लाया जा सका और 7 ग्रामीणों की मौत हो गई,
पिछले सप्ताह ही स्वास्थ्य विभाग के द्वारा शिविर लगाकर लोगों का उपचार किया जा रहा था, लेकिन पिछले चार दिनों में हुई चार लोगों की मौत ने जिला प्रशासन की जो कार्य प्रणाली है उसे पर कई सारे सवाल खड़े किए हैं,
ग्रामीणों द्वारा बताया गया कि ग्राम पंचायत चितलनार 8 सितंबर को बाढ़ आ गई थी, जिसमें पूरा गांव डूब गया था, समय के साथ गांव बाढ़ से बाहर तो आ गया,
लेकिन उसके बाद उल्टी दस्त ने गांव को अपनी चपेट में ले लिया और बीते 15 दिनों के अंदर 7 ग्रामीणों को जान गवानी पड़ी, गांव में कहीं कुछ तो गड़बड़ है जिसका पता ग्रामीण तो दूर जिला प्रशासन भी नहीं लगा पा रहा है,
उल्टी दस्त से शुरुआत और फिर मौत तक ग्रामीणों को जाना पड़ रहा है, गांव में स्वास्थ्य विभाग के द्वारा मेडिकल कैंप लगाकर गांव वालों को उपचार दिया जा रहा है, लेकिन बावजूद उसके मौते थमने का नाम नहीं ले रही है,
इस मामले को लेकर पूरे जिले में हड़प्पा की स्थिति बनी हुई है, आनन फानन में एक बार फिर से मेडिकल टीम गांव गई हुई है, मगर यह सवाल खड़ा हो रहा है कि इससे पहले भी कैंप लगाए गए हैं, बावजूद उसके मौते कम नही हो रही है.
यह भी पढ़े : CG News : बीजेपी नेता के बेटे को कार ने कुचला इलाज में हुई मौत

Author: Safeek khan
I create real art through my articles..