CG News : फसलो के पंजीयन करने की अंतिम तरीक 31 अक्टूबर
CG News : खरीफ विपणन साल 2024-25 के लिए समर्थन मूल्य पर धान और मक्का की खरीदी के लिए किसानों का पंजीयन 31 अक्टूबर 2024 तक किया जा सकता है, किसान अपने इलाके के ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी और सहकारी समिति प्रबंधक से संपर्क करके नया पंजीयन कर सकते हैं,
खाद्य विभाग से प्राप्त जानकारी के मुताबिक नया पंजीयन, फसल, रकवा संसोधन कैरी फॉरवार्ड के लिए इसी साल 1 जुलाई से किसानों का पंजीयन प्रारंभ हुआ था,
कोहरा बना रोड़ा, छत्तीसगढ़ जाने वाली ट्रेनें रद्द, जानिए आपका सफर कब होगा बाधित!
कृषि विकास और किसान कल्याण तथा जैव प्रौद्योगिकी विकास के द्वारा प्रदेश के किसानों को अलग-अलग शासकीय योजनाओं से लाभ दिलाने के लिए कृषक पंजीयन की प्रक्रिया में सरलीकरण के लिए एकीकृत किसान पोर्टल तैयार किया गया है,
इस पोर्टल के माध्यम से ही नया पंजीयन तथा पंजीकृत फसल और रकवे में संशोधन आप 31 अक्टूबर तक कर सकते हैं,
पंजीयन कराना अनिवार्य
धान एवं मक्का किसानों को समर्थन मूल में यदि बिक्री करनी है तो बिक्री के लिए एकीकृत किसान पोर्टल पर पंजीयन करना अनिवार्य है, खरीफ फसल 23-24 में पंजीकृत किसानों को खरीद विपणन वर्ष 2024-25 के लिए पंजीकृत माना गया है, इसके लिए विगत खरीब वर्ष 2023 24 में जो किसान पंजीकृत की दर्ज भूमि एवं खसरे को राजस्व विभाग के माध्यम से जांच कर लिया जाए.
यह भी पढ़े : CG News : जब्त बाइक लेने पहुंचे युवक, थानेदार से की गाली गलौच

Author: Safeek khan
I create real art through my articles..