CG News : दशहरा देखकर लौट रहे लोगों के वाहन में हुआ बड़ा हादसा
CG News : छत्तीसगढ़ के जशपुर में रविवार को सुबह ट्रैक्टर की ट्राली पलटने से तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई मृतकों में एक 16 साल की लड़की सहित दो महिलाएं है जबकि इस हादसे में आठ लोग घायल हुए हैं,
आपको बता दे कि यह सारे लोग दशहरा उत्सव में शामिल होकर वापस अपने घर की ओर लौट रहे थे हादसे के समय ट्रैक्टर की ट्रॉली में लगभग 30 के करीब ग्रामीण बैठे हुए थे यह हादसा पत्थलगांव थाना क्षेत्र के समीप हुआ है,
मिली जानकारी के मुताबिक दशहरा पर्व के मौके पर ग्राम सुरेशपुर एक नाटक का आयोजन किया गया था जहां पंडरीपानी से ग्रामीण ट्रैक्टर की ट्रॉली में बैठकर नाटक देखने के लिए गए हुए थे, वहां से सभी रविवार की सुबह लौट रहे थे,
वाहन चालक भाग गया
इसी दौरान रास्ते में मिर्जापुर गांव के पास ट्रैक्टर अनियंत्रित हो गया और ट्रॉली के साथ ही सड़क के किनारे ही पलट गया, और इस हादसे में ट्राली में सवार लोग ट्रॉली के नीचे दब गए हादसा होते ही आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और बचाव कार्य शुरू किया, सभी लोगों को एंबुलेंस की सहायता से पत्थलगांव स्थित सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया
अस्पताल में डॉक्टर के द्वारा तीन लोग को जिसमें से रनीका बाई, हिरोशी बाई, और एक अन्य बुजुर्ग महिला को मृत घोषित कर दिया गया, बाकी लोगों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है इनमें से दो लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है, और इस पूरे हादसे में ट्रक ड्राइवर हादसे के बाद वाहन छोड़कर भाग निकला,
सभी ग्रामीण पंडरीपानी के थे
थाना प्रभारी विनय पांडे द्वारा बताया गया की ट्रैक्टर में सवार सभी लोग पंडरीपानी के आसपास के इलाके के रहने वाले हैं, मृतको के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया गया है और ट्रक चालक की तलाश की जा रही है.
यह भी पढ़े : CG News : अब यात्रियों को ट्रेन में मिल सकेगा छत्तीसगढ़ी व्यंजन, जाने कैसे
Author: Safeek khan
I create real art through my articles..