CG News : अब यात्रियों को ट्रेन में मिल सकेगा छत्तीसगढ़ी व्यंजन, जाने कैसे
CG News : छत्तीसगढ़,अब यात्री छत्तीसगढ़ से गुजरने वाली एक्सप्रेस ट्रेनों में अलग अलग छत्तीसगढ़ी व्यंजन का लुफ्त उठा सकेंगे. रेलवे बोर्ड ने आईआरसीटीसी (IRCTC) को निर्देश दिया है की वे अपने मैन्यू में छत्तीसगढ़ी व्यंजन को शामिल करे. इस निर्देश के बाद आईआरसीटीसी (IRCTC) ने प्रीमियम ट्रेन वंदे भारत के साथ अन्य कई ट्रेनों में छत्तीसगढ़ी व्यंजन जैसे चीला, फरा, मुंगौड़ी,गुल गुल भजिया, बरा,ठेठरी, सोहारी,खुरमी, लड्डू और चौसेला उपलब्ध कराने की पूरी तैयारी कर ली है.अब जल्द ही यात्रियों को यह सुविधा प्राप्त होगी.
व्यंजनों की सूची है तैयार
खानपान की सेवा को और बेहतर बनाने के लिए रेलवे बोर्ड ने सांसदों और यात्रियों की मांग को ध्यान में रखते हुए छत्तीसगढ़ी व्यंजनों की सूची तैयार की है. अधिकारियों के अनुसार जिन ट्रेनों में खानपान के पैसे टिकट में ही शामिल रहते हैं उनमें कीमत में किसी भी तरह की बढ़ोत्तरी नहीं की जाएगी.
वहीं सबसे अधिक बिकने वाले भोजन के रूपए में किसी तरह का बदलाव नहीं किया जाएगा. शिशु आहार और मधुमेह रोगियों का आहार भी मांगे जाने पर ट्रेन में ही उपलब्ध कराया जाएगा.
अगर छत्तीसगढ़ी व्यंजन नहीं मिला तो होगी जांच
यात्रियों को ट्रेनों में छत्तीसगढ़ी व्यंजन मिल रहा है या नहीं इसके लिए रेलवे ने इसकी जांच के लिए विशेष टीम गठित की है, परोसे जा रहे व्यंजनों की जांच सभी ट्रेनों में रेलवे की इस टीम द्वारा की जाएगी.
इस दौरान अधिकारियों को यदि छत्तीसगढ़ में यात्रियों को अपनी पसंद का छत्तीसगढ़ी व्यंजन नहीं मिला तो रेलवे आईआरसीटीसी (IRCTC) पर कार्रवाई भी करेगा.
छत्तीसगढ़ी नाश्ते का स्टाल बंद
छत्तीसगढ़ी व्यंजन की मांग रायपुर स्टेशन में लंबे समय से चल रही थी, केंद्र सरकार की योजना वन स्टाल वन प्रोडक्ट के अंतर्गत रायपुर स्टेशन के प्लेटफार्म क्रमांक एक और पांच पर स्टाल लगाकर इसकी शुरुआत हुई थी.
इस स्टाल में यात्रियों को फार,चीला, गुल गुल भजिया,ठेठरी, सोहारी, खुरमी सहित कई व्यंजन मिल रहे थे लेकिन यह स्टाल केवल 2 महीने संचालित हुआ और फिर बंद हो गया.
यह भी पढ़े : PM Internship Scheme : युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी अब हर महीने मिलेंगे 5000 रुपए