CG News : छत्तीसगढ़ में राशन कार्ड को लेकर बड़ा फर्जीवाड़ा आया सामने
CG News : छत्तीसगढ़ में राशन कार्ड का सत्यापन और उसके ई केवाईसी में फर्जी आधार कार्ड से राशन कार्ड बनवाने का फर्जीवाड़ा सामने आया है, जिसमें ई केवाईसी में महिला के आधार नंबर में पुरुष का नाम लिखकर राशन कार्ड तैयार किया गया है,
राशन कार्ड में सदस्यों के नाम की जगह पर टीएफआई, एफएहआरजे, एसएनओआरटी, जीएफ, जैसे फर्जी नाम राशन कार्ड में लिखे हुए दिखाई दे रहे हैं, विभाग के अधिकारियों को संदेह है कि ऐसे ही जिन सदस्यों के नाम गलत तरीके से राशन कार्ड जोड़े गये है, वही सत्यापन और ई केवाईसी नहीं करवा रहे है,
बता दे कि जिले के पांच लाख लोगों ने सत्यापन नहीं कराया है, विभाग को राशन कार्ड के मामले में संदेह है कि राशन कार्ड में ऐसे सदस्यों का नाम दर्ज है, जिनका अन्य जिलों और किसी और प्रदेश के राशन कार्ड में नाम पहले से ही लिखा हुआ है,
ऐसे राशन कार्ड की जांच अब विभाग स्वयं करेगा, अभी तक 8000 ऐसे राशन कार्ड की जांच की गई है जिसमें से 2006 से भी अधिक सदस्यों के आधार नंबर गलत मिले हैं,जबकि आधार कार्ड से मिलान किया गया तो दूसरे लोगों के आधार कार्ड होने की पुष्टि भी सामने आ रही है,
कई सवाल सामने आ रहे
मिली जानकारी के अनुसार जिन लोगों की जानकारी और राशन कार्ड में ई केवाईसी में गलती प्राप्त हुई है,और वह बीते 5 वर्ष से चावल राशन की दुकान से ले रहे थे,6 सदस्य परिवार में दो लोगों के नाम गलत मिल रहे हैं,
अब जब सत्यापन हो रहा है,तो एसे कार्डधरी सामने नही आरेह है, राशन कार्ड विभाग को संदेह है कि यह राशन कार्ड गलत जानकारी देकर तैयार किया गया है,अब ऐसे राशन कार्ड को आने वाले 31 अक्टूबर के बाद बंद कर दिया जाएगा.
यह भी पढ़े : CG News : शराबी पति ने की हत्या मिली आजीवन कारावास की सजा

Author: Safeek khan
I create real art through my articles..