CG News : छत्तीसगढ़ वालों के लिए खुशखबरी हर विभाग में निकली बम्पर भर्ती
CG News : छत्तीसगढ़ के मुखिया मुख्यमंत्री विष्णु देव सरकार के द्वारा छत्तीसगढ़ के युवाओं के लिए सरकारी नौकरियों के रास्ते खोल दिए गए हैं, सरकार के द्वारा सरकारी नौकरी देने के लिए अलग-अलग विभागों में रिक्त पदों पर भारती के प्रस्ताव तैयार किए गए हैं,
जो कि अगले तीन महीने के अंदर 5000 से अधिक सरकारी नौकरियों के लिए विज्ञापन जारी किया जाएगा, इसके लिए वित्त विभाग से भी स्वीकृति प्राप्त हो गई है, बाकी बचे हुए पदों के लिए प्रस्ताव तैयार किया जा रहा है,
मुख्यमंत्री विष्णु देव की पहल पर अब तक लगभग 8 अलग-अलग विभागों में 3737 पदों की भर्ती के लिए वित्त विभाग के द्वारा मंजूरी दी गई है, खाली पदों पर भारती की प्रक्रिया को लेकर हर विभाग में प्रस्ताव बनाने से लेकर शासन की स्वीकृतियों की तैयारी में जुटे हुए हैं,
मुख्यमंत्री की मनसा के हिसाब से ही विभाग में भर्ती की प्रक्रिया का अनावरत रूप से प्रारंभ किया गया है, तो वहीं उच्च शिक्षा में भी 2200 सहायक प्राध्यापियों की भर्ती का प्रस्ताव वित्त विभाग को साय सरकार की तरफ से भेजा गया है, और जल्द ही वित्त विभाग की तरफ से इस प्रस्ताव पर भी मंजूरी मिलने की आशंका जताई जा रही है,
इन विभागों में भर्ती
प्रदेश में उच्च शिक्षा विभाग, स्वास्थ्य विभाग, कृषि विभाग, ग्रामीण आजीविका मिशन, गृह विभाग, स्वास्थ्य विभाग, लोग स्वस्थ यंत्रकी विभाग, आदिम जाति कल्याण विभाग, वन एवं पर्यावरण विभाग अपने अपने विभागों में भर्ती की प्रक्रिया को आगे बढ़ाने में लगातार लगे हुए हैं.
यह भी पढ़े : CG News : अपराध रोकने के लिए पुलिस का अनोखा कारनामा
Author: Safeek khan
I create real art through my articles..