CG News : अपराध रोकने के लिए पुलिस का अनोखा कारनामा
CG News : छत्तीसगढ़ की राजधानी से अक्सर अपराधों की खबरें सामने आती रहती है, जिसको लेकर राजधानी रायपुर में परेशान रायपुर की पुलिस ने धार्मिक अनुष्ठानों से अपराध कम करने की पहल की शुरुआत की,
शहर के तेलीबांधा थाना इलाके में ही एक हफ्ते में लगातार दो हत्याएं होने से थाने का शुद्धिकरण किया गया है, पुलिस जवान ने तेलीबांधा थाने के सामने गेट पर नारियल फोड़ा और उसके बाद अगरबत्ती जलाए और पूजा पाठ शुरू किया,
मिली जानकारी के मुताबिक कुछ दिन पहले तेलीबांधा थाना क्षेत्र में एक युवक की मोबाइल लुटेरे ने चाकू मारकर हत्या कर दी थी, उसके पहले एक प्रेमी ने एक लड़की का गला रेतकर उसे मौत के घाट उतार दिया था,
इससे पहले थाने में ही गैंगस्टर अमन साहू गैंग के लोगो ने थाने में फएरिंग करवाई थी, एक के बाद एक लगातार आपराधिक घटनाएं सामने आने के चलते पुलिस के द्वारा पूजा पाठ करवाया गया है,
मगर सोचने वाली बात यह है कि यदि जिन्हें हम इस धरती में रक्षक मानते हैं, जिनसे हम यह कामना करते हैं कि वह हमारी सुरक्षा सुनिश्चित करेंगे, और अपराधों पर लगाम लगाएंगे,
अगर वह भी धार्मिक स्थल में जाकर अपराधों को कम करने के लिए ऐसी चीजों का सहारा लेंगे तो फिर आपराधिक गतिविधियां कम करना काफी मुश्किल होगा.
यह भी पढ़े : Govt Jobs : इस विभाग पर निकली है नौकरियां,युवाओं के लिए सुनहरा मौका
Author: Safeek khan
I create real art through my articles..