CG News : श्रद्धालुओं से भरा पिकअप वाहन पलटा एक बच्ची की मौत
CG News : कबीरधाम जिले से बड़ी दुर्घटना सामने आ रही है, जहाँ पिकप वाहन सड़क किनारे मैदान में जाकर पलट गया जिसमें दर्जनभर लोग घायल हुए, साथ ही इस हादसे में एक बच्ची की मौत हो गई, और चार लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है,
कुछ दिनों पहले भी पिकअप वाहन में आदमी सवार होकर जा रहे थे और हादसे का शिकार हो गया, पिकअप वहान सवारी के लिए नहीं है,फिर भी पिकअप वाहन में लोग सवारी करते है,
मगर पुलिस अभी तक क्या कर रही है, क्या पुलिस की नजर इन चीजों पर नहीं है या फिर इन सारी चीजों को नजरअंदाज किया जा रहा है, जैसे ही कोई बड़ी दुर्घटना होती है, तो एक-दो दिन तक पुलिस के द्वारा चालानी कार्यवाही की जाती है, और उसके बाद पूरा मामला ठंडे बसते में चला जाता है,
और फिर उसी प्रकार से माल वाहनों को सवारी पहन की तरह इस्तेमाल किया जाने लगता है, इस तरह में पुलिस को चालानी कार्रवाई नहीं, बल्कि सीधे गाड़ी को जप्त करना चाहिए तब जाकर इस तरह के हादसों को काम किया जा पाएगा,
आपको बता दे की कुछ महीने पहले ही एक पिकअप बहन पलटा था जिसके कारण एक साथ नौ लोग मौत के मुंह में समा गए थे, मगर अब लगता है कि यह हादसा पुलिस प्रशासन की आंखों से हट चुका है,
और शायद इसीलिए फिर से हमें उसी प्रकार का हादसा देस्खने को मिला,
टिकरी गांव के के सभी लोग
बेमेतरा जिले के ग्राम टिकरी के सभी लोग लगभग 2022 की संख्या में रविवार की सुबह दर्शन के लिए भोरमदेव पहुंचे थे, वहां पहुंचने के बाद सभी लोगों ने दर्शन और पूजा अर्चना की और उसके बाद दोपहर 3:00 बजे पिकअप वाहन में सवार होकर ग्राम छतरी की ओर से सरोदय जलाशय की ओर घूमने जा रहे थे,
लेकिन ग्राम हार्मो के पास मोड़ पर पिकअप वाहन अनियंत्रित हो गया, जिस वजह से वह सड़क के किनारे मैदान में जाकर पलट गया, इस हादसे में 11 वर्ष की बच्ची वैष्णवी पिता सुरेंद्र साहू पिकअप वाहन के नीचे दब गई,
बाकी लोग पिकअप वाहन के आसपास फेंका गए, बच्चे और महिलाओं को अधिक चोट आई है, मगर 11 वर्ष की वैष्णवी जो पिकअप वाहन के नीचे दब गई थी,
उसे कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकल गया, मगर तब तक बच्ची ने दम तोड़ दिया था, सड़क किनारे बच्चों के रोने की आवाज सुनकर वहां से गुजरने वाले राहगीरों ने पुलिस और एंबुलेंस को सूचना दी,
घायल हुए मरीजों को 112 संजीवनी और 108 एंबुलेंस की मदद से अस्पताल में भर्ती कराया गया है हादसे में चार लोगों की हालत अभी भी नाजुक बनी हुई है.
यह भी पढ़े : CG Crime : स्कूली छात्रा के साथ दोस्त ने किया दुष्कर्म

Author: Safeek khan
I create real art through my articles..