CG Crime : पूर्व पति और प्रेमी ने देखी दृश्यम और महिला की हत्या की
CG Crime : छत्तीसगढ़ के कबीरधाम जिले में एक मर्डर केस से सनसनी ने खेज फैल गई फिल्म दृश्यम की नकल करके महिला की बॉडी को छुपाने का प्रयास किया गया,
हालांकि ऐसा करने के बाद भी आरोपी पुलिस के शिकंजे से बचाने में नाकाम रहे, और पुलिस ने इस पूरे हत्या की गुत्थी सुलझाली, और हत्या करने वाले दोनों लोगों को गिरफ्तार कर लिया,
आपको बता दे की हत्या करने वाला जो दो युवक थे उनमें से एक उसका पुराना पति था और दूसरा उसका प्रेमी था इन दोनों ने मिलकर महिला को मौत के घाट उतारा और उसके बाद महिला के सब को जंगल में जाकर फेंक दिया,
बताया जा रहा है कि दोनों ने पहले दृश्य मूवी देखी और उसके बाद इस घटना को अंजाम देकर शव को जंगल में जाकर फेंका,
लोहारा के ग्राम कल्याणपुर निवासी रामखेलावन साहू ने 22 जुलाई को लोहारा थाना आकर एक रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उसकी बेटी ग्वालींन साहू पति लोकेश साहू उम्र 28 वर्ष घर से पेशी करने कवर्धा जा रही हूं कहकर 18 जुलाई को सुबह 11:00 बजे घर से निकली थी, और उसके बाद वह घर नहीं लौटी,
इसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर गुमशुदा लड़की को ढूंढने की कार्यवाही शुरू करदी, जाँच के दौरान पुलिस के द्वारा लड़की के भाई से पूछताछ की गई, भाई ने बताया की लड़की की शादी लोकेश साहू से की गई थी, बहन और जीजा के तीन बच्चे हैं, जीजा बहन के चरित्र पर अक्सर शक करता था,
आए दिन इसी बात को लेकर दोनों के बीच विवाद भी होता रहता था, इसलिए जीजा के द्वारा बहन को पिछले 3 वर्ष पहले ही छोड़ दिया गया था, बहन अपने बच्चों के साथ कल्याणपुर मायके में रह रही थी,
प्रेम प्रसंग
इसी बीच महिला ग्वालिन भाई ग्राम चीमागोदी के राजाराम साहू से प्रेम करने लगी, और उसके बाद महिला अपने बच्चों के साथ अपने प्रेमी के घर चली गई,
राजाराम साहू ने गोटिया रोड कवर्धा में एक किराए से मकान ले रखा था, महिला के द्वारा अपनी और बच्चों के भरण पोषण के लिए कोर्ट में केस किया था, कोर्ट द्वारा तीनों बच्चों के नाम पर 4500 रुपए मासिक खर्च का आदेश दिया गया था,
पुराना पति पैसा समय पर कोर्ट में जमा करता था, 18 जुलाई को भी महिला भरण पोषण का पैसा लेने अपनी स्कूटी से कवर्धक गई थी, और उसके बाद वह वापस नहीं लौटी,
पूरे मामले में जब पुलिस ने सख्त रूप अपनाया तो पति मुकेश साहू और प्रेमी राजा राम साहू को से पूछताछ की गई, दोनों पूछताछ में पुलिस को ज्यादा देर तक नहीं भटका पाए, और हत्या करने के बात कबूल की.
यह भी पढ़े : CG Crime : स्कूली छात्रा के साथ दोस्त ने किया दुष्कर्म

Author: Safeek khan
I create real art through my articles..