CG News : छत्तीसगढ़ के बस्तर में बनेगी पहले एडवेंचर स्पोर्ट्स एकेडमी
CG News : बस्तर अपने पर्यटन स्थल के लिए पहले से काफी प्रसिद्ध है, बस्तर की पहचान अब बदलने की कोशिश की जा रही है, ऐसा इसलिए क्योंकि राज्य सरकार यहां पूरे प्रदेश का पहला एडवेंचर स्पोर्ट एकेडमी स्थापित करने वाली है, बस्तर में मौजूद खूबसूरती का आनंद लेना किसी एडवेंचर के बराबर ही है, यही वजह है कि सरकार यहाँ की भौगोलिक स्थिति को मद्देनजर रखते हुए यहां एडवेंचर स्पोर्ट एकेडमी खोलने वाली है, इसके लिए प्रसिद्ध पर्यटन स्थल मेंदरीघुमर को एडवेंचर्स एकेडमी के लिए चुना गया है,
इस एडवेंचर स्पोर्ट्स एकेडमी के लिए शासन स्तर पर स्वीकृति प्राप्त हो चुकी है, और पहला चरण तैयार करने के लिए चार करोड रुपए की रकम जल्द ही आने वाली है, वही आपको बता दे कि यह एकेडमी कल 7 करोड़ की लागत से तैयार होगी, इसका संचालन कलेक्टर की अध्यक्षता में एक समिति व उपसमिति संचालित करेगी, इसको संचालित करने वाली संसथाओ का फर्म एंड सोसाइटी रजिस्ट्रेशन के होना अनिवार्य है,
स्थानी लोगों के रोजगार में अवसर बढ़ेगा
बक्सर में ऐसे कई इलाके मौजूद है जहां पर जाना किसी एडवेंचर से काम नहीं है, यहां अकादमी में ट्रेनिंग लेने के बाद ऐसे इलाके के लिए विशेषज्ञ ट्रेनर की टीम भी टायर होगी, जो आने वाले वक्त में इन जगहो पर अपनी सेवा देगी, और आम लोगों को सुरक्षित व्यवस्था के साथ भ्रमण करने में सहायता देगी, और जो पर्यटन स्थल अभी भी छुपे हुए हैं उनकी खोज की जाएगी,
यह भी पढ़े : CG News : यूट्यूब की सहायता से एटीएम टेंपरिंग करना सीखा

Author: Safeek khan
I create real art through my articles..