CG News : यूट्यूब की सहायता से एटीएम टेंपरिंग करना सीखा
CG News : छत्तीसगढ़ के रायपुर में यूट्यूब की सहायता से एटीएम को टेंपरिंग करने का तरीका सिखा, और उसके बाद उसी तरीके से एटीएम से छेड़छाड़ करके पैसा निकाला करते थे, राजधानी रायपुर के अजाद चौक थाना पुलिस ने एटीएम से छेड़छाड़ कर पैसे निकालने के आरोप में उत्तर प्रदेश के दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, दोनों आरोपी में छत्तीसगढ़ काम की तलाश में आए हुए थे,
और इंटरनेट की सहायता से कोई और ही काम सीखने लगे, एटीएम में लगे सीसीटीवी से बचने के लिए बदमाश ने स्प्रे पेंट का इस्तेमाल किया करते थे, और कमरे में पेंट मार देते थे और उसके बाद यूट्यूब से प्राप्त ज्ञान का प्रैक्टिकल एटीएम मशीन में करने की कोशिश करते थे,
आजाद चौक के बैंक ऑफ़ बड़ोदा और गंज थाना क्षेत्र के फाफाडीह में एक्सिस बैंक के एटीएम से मिले सीसीटीवी के आधार पर पुलिस ने उत्तर प्रदेश के कानपुर निवासी मेहुल द्विवेदी अरविन्द कुमार उन्नाव निवासी को गिरफ्तार किया है,
निपाह वायरस से मौत पर केंद्र अलर्ट; एडवाइजरी जारी
पुलिस ने बताया कि आरोपीयो से पूछताछ में पता चला है कि उन्होंने यूट्यूब से एटीएम टेंपर करने का तरीका सीखा हुआ था, इसके बाद वह एटीएम बूथ जाकर एटीएम में छेड़कानी करते थे, पुलिस ने बताया कि आरोपी दो बार एटीएम गए थे, लेकिन पकड़े जाने के डर से वहां से बाहर निकाल आए थे,
पुलिस ने जब दोनों से शाख्ती से पूछताछ की तो उन्होंने बताया कि उन दोनों आरोपियों ने यूट्यूब से जानकारी ली थी की एटीएम के पीछे की तरफ एक बटन होता है उसे दबाने पर रुपए निकलते लेकिन वह उसे अकाउंट की से नही कटते है, मोबाइल में पैसे निकालने का मैसेज आता है और इस तरह वह बैंक में क्लेम कर दोबारा पैसा हासिल कर सकते हैं.
यह भी पढ़े : Paris Olympics 2024 : BCCI देगा इंडियन ओलंपिक एसोसिएशन को 8.5 करोड़
Author: Safeek khan
I create real art through my articles..