CG News: CAF कैंप में जवान ने खुदकुशी करने की कोशिश की हालत गंभीर
CG News: रामपुरमC AF कैंप में एक जवान ने खुदखुशी करने की कोसिस की है जवान के द्वरा सर्विस रिवॉल्वर का इस्तेमाल किया गया है जवान ने सर्विस रिवाल्वर से खुद के कनपटी में गोली मर ली है, गोली चलाने के बाद पूरे कैंप में हड़कंप मच गया, वहीं गंभीर रूप से घायल जवान को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया जहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है
मिली जानकारी के अनुसार बीजापुर में घायल जवान को अब जगदलपुर भेजने की तैयारी की जा रही है जवान की हालत अभी काफी गंभीर है जवान का नाम मनोज दिनकर है यह जिला जहांगीर चांपा ग्राम भोगांव का रहने वाला है , खुद को गोली मारने का कारण अभी सामने नहीं आय है जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने जाँच शुरू करदी है इस पूरे मामले की पुष्टि बीजापुर के अतिरिक्त पुलिस निरीक्षक चंद्रकांत गवर्नर ने की है
यह भी पढ़े – रेलवे : वरिष्ठ नागरिकों को फिर किराए में छूट दे सकती है रेलवे
