रेलवे : वरिष्ठ नागरिकों को फिर किराए में छूट दे सकती है रेलवे
रेलवे : भारतीय अर्थव्यवस्था की रीड की हड्डी भारतीय रेलवे एक बार फिर वरिष्ठ नागरिकों को किराए में छूट दे सकती है. कोरोना महामारी के दौरान लॉकडाउन में रेलवे ने किराए में मिलने वाली इस छूट को समाप्त कर दिया था.
पर अब खबर सामने आ रही है, वरिष्ठ नागरिकों को किराए में छूट देने का रेलवे एक बार फिर प्लान बना रही है. साथ ही जुलाई के महीने में संसद में पेश होने वाले पूर्ण बजट में इसका भी जिक्र किया जा सकता है.
बता दे कोरोना महामारी के खत्म होने के बाद से ही वरिष्ठ नागरिक रेलवे से किराए में मिलने वाली छूट की मांग लगातार करते आए हैं. पर अब लगाए जा रहे कयासों के अनुसार रेलवे अब वरिष्ठ नागरिकों की यह मांग पूरी करने जा रहा है.
