CG Crime: अमित जोश और स्टेनली के बीच हुई गैंगवार
CG Crime: छत्तीसगढ़ के भिलाई से गैंगवार की खबर सामने आई है मिली जानकारी के मुताबिक देर रात्रि अमित जोश और स्टेनली गैंग के बीच गोलीबारी हुई, इसमें दो लोग घायल हुए हैं
छत्तीसगढ़ के भिलाई टाउनशिप में गोल चौक के पास देर रात करीब दो बजे, दो गैंगो में गैंगवार हो गई, इसके बाद काफी गोलियां चली, फायरिंग के दौरान दो युवकों को गोली लगी जिस वजह से उनकी हालत गंभीर है दोनों युवकों को इलाज के लिए रायपुर के ही अस्पताल में भर्ती कराया गया, गोली चलाने वालों की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है
एसपी सुखनंदन राठौर ने जानकारी दी घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को हंगल जा रहा है को क्लब चौक के पास से आदित्य सुनील और रमन जी एक बाइक पर नशे में डूबे हुए सड़कों पर मजाक मचा रहे थे और सेंट्रल एवेन्यू रोड की ओर से आ रहे थे
इस दौरान उनके पीछे से बाइक सवारी युवक आए और इसे झगड़ा शुरू कर दिया अज्ञात युवकों का कहना था की इन लोगों के द्वारा हमें गालियां दी गई बातचीत में विवाद बढ़ गया और आदित्य और सुनील बाइक से उतर गए इसके बाद ही अज्ञात युवकों के द्वारा फायरिंग कर दी गई जिससे आदित्य और सुनील को गोली लग गई रमन जो की बाइक चला रहा था उसने बाइक आगे बढ़ा दी जिस वजह से उसे गोली नहीं लगी और वह बच गया
यह भी पढ़े – CG Crime: जीजा के घर साली ने की आत्महत्या
