D2M Technology: वर्तमान समय में विडियो काॅल करने के लिए आपके फोन में इंटरनेट या वाई फाई का होना आवश्यक है। इसके बिना आप विडियो काॅल पर बात नहीं कर सकते है, लेकिन आने वाले समय में इस तरह की प्रक्रिया से निजात मिलने वाला है। नया तकनीक डायरेक्ट-टू-मोबाइल (D2M Technology)सेवा की वजह से यह संभव हो पाएगा कि बिना इंटरनेट और सिम कार्ड के आप अपने मोबाइल फोन पर यूट्यूब के माध्यम से ऑनलाइन वीडियो और फिल्म देखना और कई तरह की ऑनलाइन प्रक्रिया का लाभ प्राप्त किया जा सकता है।

कैसे काम करेगी D2M Technology?
डायरेक्ट-टू-मोबाइल सेवा तकनीक को प्रक्रिया में लाने के लिए केवल एक खास चिप की आवश्यकता होगी। सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय सचिव अपूर्व चंद्रा ने कहा कि घरेलू डायरेक्ट-टू-मोबाइल (D2M Technology) तकनीक का परिक्षण जल्द ही 19 शहरों में किया जाएगा। वहीं इस उभरती प्रौधोगिकी के लिए 470-582 मेगाहर्ट्ज (MHz) स्पेक्ट्रम आरक्षित भी की जाएगी।
D2M (D2M Technology) सेवा क्या है?
डायरेक्ट-टू-मोबाइल सेवा (D2M Technology) सेवा एक नई व खास तकनीक है, जो मोबाइल पर वीडियो देखने की सुविधा से लेकर, लाइव टी.वी.
देखने की सुविधा बिना इंटरनेट कनेक्शन के देती है। जिस तरह रेडियो तरंगों का उपयोग कर ऑडियो को मोबाइल तक पहुँचाती है ।वैसे ही यह(D2M) तकनीक एफएम रेडियो के जैसे ही काम करती है।
D2M सेवा का प्रभाव
डायरेक्ट-टू-मोबाइल (D2M Technology) सेवा के कई प्रमुख लाभ भी है, इसके लाॅन्च होने के बाद इंटरनेट कनेक्शन की आवश्यकता खत्म हो जाएगी। जिससे सुदूर इलाकों में रह रहें लोगों को आसानी होगी। विडियो प्रसारण की गुणवत्ता बेहतर होगी क्योंकि यह इंटरनेट की दुर्लभ पहुंच या ट्रैफिक पर निर्भर नहीं होगी। डायरेक्ट-टू-मोबाइल डेटा खपत को भी कम कर सकते हैं। यह माना जा रहा है कि डी टू एम सेवा कृषि से लेकर कई क्षेत्रों में लाभकारी साबित होगा। मोबाइल के माध्यम से ऑनलाइन प्रशिक्षण और कृषि से जुड़ी जानकारी सुदूर इलाको में रहने वाले छात्र एवं किसान के लिए लाभकारी सिद्ध होगा ।
