Solar Roof Top System: प्रधानमंत्री मोदी ने अयोध्या में प्राण-प्रतिष्ठा कार्यक्रम से लौटने के तुरंत बाद अपना पहला निर्णय लिया है। प्रधानमंत्री मोदी ने एक्स पर लिखा – सूर्यवंशी भगवान श्री राम के आलोक से विश्व के सभी भक्तगण सदैव ऊर्जा प्राप्त करते हैं। आज अयोध्या में प्राण-प्रतिष्ठा के शुभ अवसर पर मेरा ये संकल्प और प्रशस्त हुआ कि भारतवासियों के घर की छत पर उनका अपना सोलर रूफ टॉप सिस्टम (Solar Roof Top System) हो। अयोध्या से लौटने के बाद मैंने पहला निर्णय लिया है कि हमारी सरकार 1 करोड़ घरों पर रूफटॉप सोलर (Solar Roof Top System) लगाने के लक्ष्य के साथ “प्रधानमंत्री सूर्योदय योजना” प्रारंभ करेगी। इससे गरीब और मध्यम वर्ग का बिजली बिल तो कम होगा ही, साथ ही भारत ऊर्जा के क्षेत्र में आत्मनिर्भर भी बनेगा।

प्रधानमंत्री ने इसको लेकर की जा रही तैयारियों को लेकर एक्स पर अधिकारियों के साथ फोटो भी पोस्ट की हैं जिसमें प्रधानमंत्री योजना के क्रियान्वयन को लेकर की जा रही तैयारियों का जायजा लेते देखा जा सकता है। भारत ने सोलर पावर के क्षेत्र में विभिन्न योजनाओं के तहत 2022 तक 100 गीगा वाट इंस्टॉल करने का लक्ष्य रखा था। भारत सरकार के ऊर्जा मंत्री आरके सिंह ने लोकसभा के दौरान एक जवाब में ये बताया कि – भारत ने जून 2023 तक 70.10 गीगावाट का लक्ष्य प्राप्त कर लिया और 55.60 गीगावाट का इंस्टालेशन प्रोसेस में है।
भारत ने रिन्यूएबल एनर्जी के क्षेत्र में 2030 तक 500 गीगा वाट प्राप्त करने का लक्ष्य रखा है। इसी को लेकर सूर्योदय योजना (Suryoday Yojana) के एक बड़ा कदम माना जा रहा है।
क्या है सूर्योदय योजना
सूर्योदय योजना के अंतर्गत जिन परिवारों की आय दो लाख रुपये से कम होगी उन्हें इस योजना का फायदा मिलेगा। ऐसे में शुरुआती लाभ करीब 1 करोड़ परिवारों को होगा।
