न्यूज़ डेस्क: लोकसभा से निष्कासित तृणमूल कांग्रेस की नेता महुआ मोइत्रा (Mahua Moitra) ने नई दिल्ली में अपना सरकारी बंगला खाली कर दिया है। बीते हफ्ते दिल्ली उच्च न्यायालय से बंगला खाली कराने पर रोक लगाने को लेकर अनुरोध किया था, जिसके बाद उनकी याचिका खारिज कर दी गई थी।

महुआ मोइत्रा की संसदीय सदस्यता रद्द, संसद में ध्वनिमत से हुई थी पारित
संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने महुआ मोइत्रा के निष्कासन का प्रस्ताव पेश किया था जिसे सदन ने ध्वनिमत से मंजूरी दे दी थी इससे पहले सदन में लोकसभा की आचार समिति (Ethics Committee) की रिपोर्ट में महुआ मोइत्रा को निष्कासित करने की सिफारिश की गई थी, जिसे चर्चा के बाद मंजूरी दी गई थी। सदन में जब विपक्ष ने विशेषकर तृणमूल कांग्रेस ने आग्रह किया कि महुआ मोइत्रा को सदन में अपना पक्ष रखने का मौका दिया जाए। लेकिन संसदीय परिपाटी का हवाला देते हुए इसे लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला ने इनकार कर दिया था।

क्या हैैं पुरा मामला?
भाजपा सांसद निशिकांत दुबे ने महुआ मोइत्रा पर, कारोबारी दर्शन हीरानंदानी से पैसा के बदले सदन में सवाल पुछने का आरोप लगाया था। उन्होंने आरोप लगाया था कि महुआ मोइत्रा सदन में अडाणी समूह से जुड़े सवाल पुछने के लिए रिश्वत ली थी,साथ ही कहा था कि दर्शन हीरानंदानी कोमहुआ मोइत्रा ने सांसद का लाॅगिन भी साझा किया जिससे की कारोबारी हीरानंदानी कई अलग-अलग स्थानों अधिकतर दुबई से सवाल दर्ज करने के लिए किया था।महुआ मोइत्रा ने सांसद की लाॅगिन को साझा एवं उसके उपयोग की जाने की बात सवीकार की थी,लेकिन किसी भी तरीके के आर्थिक लाभ या पैसे लेने के आरोप से इनकार किया था।

इस पुरे मामले को लेकर महुआ मोइत्रा ने क्या कहा
महुआ मोइत्रा ने अपना पक्ष संसद में नहीं रखने को लेकर मीडिया के सामने अपनी बात रखी और कहा कि ये सच बोलने और सत्तापक्ष (भारतीय जनता पार्टी) से सवाल पुछने का परिणाम है, लेकिन मैं इससे चुप रहनेवाली या डरनेवाली नहीं हूँ। जिस तरह में संसद में सवाल पुछती थी उसी तरह मैं सड़कों से सवाल पूछती रहूंगी।

कौन है महुआ मोइत्रा?
महुआ मोइत्रा पश्चिम बंगाल कृष्णानगर से सांसद थी। सदन में अपने तीखे सवालों को पुछने के लिए जानी जाती थी। वर्तमान में महुआ मोइत्रा तृणमूल कांग्रेस पार्टी की नेता है।

