न्यूज डेस्क: लोकसभा चुनाव को लेकर आज दिल्ली में इंडिया (INDIA) अलायंस की बैठक खड़गे के आवास पर हुई जिसमें कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को इंडी अलायंस का अध्यक्ष बनाने को लेकर सहमति बनी। मीटिंग में आम आदमी पार्टी प्रमुख और दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल, कांग्रेस नेता राहुल गांधी, आप सांसद राघव चढ्ढा, कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल मौजूद रहे। वहीं जेडीयू प्रमुख व बिहार सीएम नीतीश कुमार ने संयोजक बनने को लेकर अपना नाम वापस ले लिया था। ऐसा माना जा रहा था कि इंडिया अलायंस (INDIA Alliance) के लगभग सभी दलों ने नीतीश के नाम को लेकर असहमति जताई थी जिसको लेकर नीतीश कुमार को अपना नाम वापस लेना पड़ा तथा नीतीश कुमार ने भी कांग्रेस में से ही इंडिया अलायंस के प्रमुख बनाने को लेकर जोर दिया।
इस बीच शनिवार दोपहर को वर्चुअल मीटिंग हुई जिसमें इंडिया अलायंस के सभी दलों के बड़े नेता मौजूद रहे जिसमें एनसीपी प्रमुख शरद पंवार, नेशनल कांफ्रेंस के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला, सीपीएम महासचिव सीताराम येचुरी, डीएमके प्रमुख व तमिलनाडु सीएम एमके स्टालिन, आरजेडी प्रमुख लालू यादव, बिहार उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव शामिल थे। मीटिंग में रविवार को शुरू होने जा रही ‘भारत जोड़ो यात्रा’ की रणनीति तथा लोकसभा चुनाव 2024 में सीटों के बंटवारे को लेकर भी चर्चा की गई।

केसी वेणुगोपाल ने बताया शिष्टाचार भेंट –
जब केसी वेणुगोपाल मीटिंग के बाद बाहर आए और उनसे पूछा गया तो उन्होंने बताया कि ये सिर्फ शिष्टाचार भेंट थी।
केजरीवाल ने मफलर पहना कर खड़गे का किया स्वागत –
दिल्ली सीएम और आप प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने खड़गे को अपना चिर- परिचित मफलर पहनाया। इसके कई सियासी मायने निकाले गए। जिसमें सबसे ज्यादा चर्चा इसी बात को लेकर थी कि क्या अब केजरीवाल ने भी इंडी अलायंस के अध्यक्ष बनने को लेकर खड़गे के पक्ष में मौन स्वीकृति दे दी है।
इंडिया अलायंस की पहली बैठक पटना में जून 2023 में हुई थी जहां विपक्ष के 28 दलों ने मिलकर एनडीए के खिलाफ 2024 के लोकसभा चुनाव में उतरने का फैसला लिया था। अब तक इंडी अलायंस की तीन बैठक हो चुकी हैं जिसमें बेंगलुरु (जुलाई), मुंबई (सितंबर), दिल्ली(दिसंबर) में हो चुकी हैं लेकिन सीट शेयरिंग को लेकर हल नहीं निकला है। वहीं शनिवार को खड़गे ने एक्स पर लिखा ” सीट शेयरिंग को लेकर सभी दलों के बीच में बातचीत चल रही है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मुकुल वासनिक लगातार आप,आरजेडी, जेडीयू,एनसीपी, शिवसेना (उ.बा.ठा.) से संपर्क में हैं। इसके अलावा आप सांसद राघव चड्ढा ने एक्स पर फोटो पोस्ट करके लिखा ‘ united we stand’




