CG News : ‘श्री राम लला दर्शन योजना’ श्रद्धालुओं से भरी ट्रेन अयोध्या धाम के लिए रवाना
CG News : छत्तीसगढ़ शासन की महत्वाकांक्षी ‘श्री राम लला दर्शन योजना’ के तहत बिलासपुर से अयोध्या धाम के लिए श्रद्धालुओं से भरी एक विशेष भारत गौरव ट्रेन रवाना हुई। बिल्हा विधायक और पूर्व विधानसभा अध्यक्ष धरमलाल कौशिक ने बिलासपुर रेलवे स्टेशन पर इस धार्मिक यात्रा को हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ किया।
संभाग के 850 श्रद्धालु शामिल
इस विशेष ट्रेन में बिलासपुर संभाग के 850 और जिले के 225 श्रद्धालु शामिल हुए। बिलासपुर रेलवे स्टेशन पर सभी यात्रियों का भव्य स्वागत किया गया। इस अवसर पर महापौर पूजा विधानी और जिला पंचायत अध्यक्ष राजेश सूर्यवंशी भी उपस्थित रहे।
श्रद्धालु इस यात्रा के दौरान अयोध्या धाम में श्री रामलला के दर्शन के साथ-साथ काशी विश्वनाथ मंदिर के भी दर्शन करेंगे।विधायक धरमलाल कौशिक ने बताया कि तीर्थयात्री पहले श्री काशी विश्वनाथ जी के दर्शन करेंगे और फिर अयोध्या में भगवान रामलला के दर्शन करेंगे|
भोजन,सुरक्षा,और चिकित्सा व्यवस्थाएँ
प्रशासन द्वारा यात्रियों के लिए यात्रा, भोजन, सुरक्षा और चिकित्सा जैसी सभी आवश्यक व्यवस्थाएं की गई हैं, ताकि उन्हें किसी प्रकार की असुविधा न हो।श्रद्धालुओं ने मुख्यमंत्री विष्णु देव साय का आभार व्यक्त किया है। विधायक कौशिक ने इस योजना को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पहल बताते हुए मुख्यमंत्री साय के प्रयासों की सराहना की |
यह भी पढ़े : CG News : एसडीएम कार्यालय में ACB का बड़ा छापा रिश्वत लेते अमीन, पटवारी और ऑपरेटर गिरफ्तार
