CG News : एसडीएम कार्यालय में ACB का बड़ा छापा रिश्वत लेते अमीन, पटवारी और ऑपरेटर गिरफ्तार
CG News : निरोधक ब्यूरो (ACB) / आर्थिक अपराध शाखा ने आज चांपा एसडीएम (SDM) कार्यालय में बड़ी कार्रवाई करते हुए भू-अर्जन शाखा के एक अमीन पटवारी और एक कंप्यूटर ऑपरेटर को एक किसान से ₹1,80,000 की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। यह रिश्वत भू-अर्जन मुआवजे की राशि के भुगतान के एवज में मांगी जा रही थी।
मुआवजा भुगतान के लिए मांगी थी मोटी रकम
शिकायतकर्ता और उसकी बहन की ग्राम कोसमंदा (जांजगीर) स्थित जमीन का नेशनल हाईवे निर्माण के लिए अधिग्रहण किया गया था। उन्हें चांपा एसडीएम कार्यालय से अगस्त 2025 में कुल ₹35,64,099 का मुआवजा संयुक्त बैंक खाते में मिला था। मुआवजा राशि निकलवाने में मदद के नाम पर अमीन पटवारी ,बाबू बिहारी सिंह और ऑपरेटर राजकुमार द्वारा ₹1,80,000 की रिश्वत मांगी गई।
शिकायत सही पाए जाने पर, एसीबी ने ट्रैप की योजना बनाई। आज प्रार्थी (शिकायतकर्ता) को रिश्वत की रकम (₹1,80,00,000) लेकर आरोपियों को देने भेजा गया। जैसे ही अमीन पटवारी बाबू बिहारी सिंह और ऑपरेटर राजकुमार देवांगन ने रिश्वत की राशि हाथ में ली, डीएसपी अजितेश सिंह के नेतृत्व में पहले से तैनात एसीबी बिलासपुर की टीम ने दोनों को तत्काल धर दबोचा।
कार्रवाई और जब्ती
आरोपियों से रिश्वत की रकम ₹1,80,000 तत्काल जब्त कर ली गई है। एसीबी ने दोनों आरोपी के विरुद्ध धारा 7, 12 भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम 1988 के तहत कार्रवाई शुरू कर दी है। एसीबी इकाई बिलासपुर की पिछले डेढ़ साल में यह लगातार 36वीं ट्रैप की कार्रवाई है।
