CG News : मूट कोर्ट के आयोजन से जागृत की गई विधिक चेतना
CG News : छत्तीसगढ़ के जशपुरनगर के, श्री महावीर दिगंबर जैन उच्च माध्यमिक विद्यालय में हाल ही में मूट कोर्ट प्रतियोगिता का आयोजन सफल रहा, प्रतियोगिता का उद्देश्य विद्यार्थियों को कानूनी प्रक्रिया और वकालत की बारीकियों से परिचित कराना था, कार्यक्रम ने छात्रों में विधिक चेतना, तार्किक सोच और संवाद कौशल के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई, जानकारी के अनुसार इस आयोजन ने न केवल विद्यार्थियों को न्यायालय की कार्यवाही को समझने का अवसर दिया.
आयोजन में पहुंचे अतिथि
उनके आत्मविश्वास और सोचने की क्षमता को भी बढ़ावा दिया, कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में जिला एवं सत्र न्यायाधीश जनार्दन खरे तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में सरोजिनी जनार्दन खरे उपस्थित रहे, दोनों ने ही अपने प्रेरणादायी उद्बोधन में विद्यार्थियों को कानूनी शिक्षा के महत्व के बारे में बताया और उन्हें भविष्य में इस क्षेत्र में आने के लिए प्रोत्साहित किया.
जानिए क्या कहा मुख्य अतिथि ने ?
जानकारी के मुताबिक, मुख्य अतिथि जनार्दन द्वारा विद्यार्थियों से कहा कि न्याय व्यवस्था में एक अच्छा वकील बनने के लिए न केवल कानूनी ज्ञान की आवश्यकता नहीं ,बल्कि तार्किक सोच और संवाद क्षमता भी अत्यंत महत्वपूर्ण हैं, मुख्य अतिथियों ने अपने उद्बोधन में विधिक चेतना, तार्किक सोच और संवाद कौशल के महत्व पर जोर दिया.
मुख्य अतिथि ने दी सलाह
मुख्य अतिथि ने विद्यार्थियों को बताया कि, एक अच्छे वकील बनने के लिए केवल कानूनी ज्ञान ही पर्याप्त नहीं होता, बल्कि उसे समाज और इंसानियत के प्रति अपनी जिम्मेदारी भी समझनी चाहिए साथ ही, उन्होंने बताया कि विद्यार्थियों को अपने विचारों को प्रभावी रूप से व्यक्त करने की कला में निपुण होने की सलाह दी.
कौन – कौन उपस्थित रहे आयोजन में
आयोजन के मुताबिक, इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य, शिक्षक-शिक्षिकाएं, पालक और बड़ी संख्या में विद्यार्थी उपस्थित हुए विजेता टीम व सर्व श्रेष्ठ वक्ता सम्मानित स्पर्धा के अंत में निर्णायक मंडल ने सभी प्रतिभागियों के ज्ञान, तर्कशक्ति और विद्यार्थियों की प्रस्तुति की सराहना की और विजेताओं को पुरस्कृत किया.
विजेता टीम हुई सम्मानित
‘टीम लिबर्टी’ को सर्वश्रेष्ठ टीम का पुरस्कार दिया गया जिसमें 2100 रूपए और मेडल दिया गया, जानकारी के अनुसार इस टीम के सदस्य न केवल कानून की प्रक्रिया को समझने में सक्षम थे, बल्कि उन्होंने अदालत की कार्यवाही में भी शानदार प्रदर्शन किया, ‘टीम जस्टिस’ के सदस्य को सर्वश्रेष्ठ वक्ता के रूप में सम्मानित किया गया, उन्हें ₹1100 और मेडल से दिया गया.
यह भी पढ़ें : CG News : एचपीसीएल, बीपीसीएल और इंडियन ऑयल के गैस वितरक कमीशन न बढ़ाए जाने से हुए नाराज
