CG News : जल्द बनेगा हाईटेक बस स्टैंड, अब सुलभ और सुरक्षित होगी यात्रा
CG News : अंबिकापुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित कटघोरा नगर में नया हाईटेक बस स्टैंड बनाने की योजना बनी, जानकारी के अनुसार यह बस स्टैंड चकचकवा पहाड़ी के करीब स्थित हो सकता है.
मुख्यमंत्री ने की स्टैंड बनने की घोषणा
स्टैंड बनने के लिए जमीन चिन्हित करने की प्रक्रिया जल्द ही शुरु होगी, कटघोरा प्रवास पर आए मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कटघोरा में बस स्टैंड बनाने का आदेश दिया और स्टैंड बनाने के लिए 5 करोड़ रूपए देने का आश्वाशन दिया.
आखिर कहाँ बनेगा बस स्टैंड
मुख्यमंत्री की घोषणा के बाद कटघोरा नगर पालिका परिषद में तैयारी शुरू हो गई, सूचना के मुताबिक एक दिन पहले हुई नगर पालिका परिषद की बैठक के दौरान, हाईटेक बस स्टैंड के लिए जमीन तलाश करने का निर्णय लिया गया, बस स्टैंड आखिर कहाँ बनेगा यह अभी सुनिश्चित नहीं हुआ है.
जानिए किसने ने की जमीन तलाश
नगर पालिका परिषद् के मुताबिक, बस स्टैंड के लिए चकचकवा पहाड़ी के पास जमीन तलाशी जाएगी, नगर पालिका का यह प्रयाश है कि इसी क्षेत्र में नया बस स्टैंड बनाया जाय.
क्यों बनाया जा रहा चकचकवा पहाड़ी में स्टैंड
चकचकवा पहाड़ी में स्टैंड बनने की वजह चकचकवा पहाड़ी से नगर पालिका परिषद् की दूरी बताई जा रही है, पालिका के जनप्रतिनिधियों के अनुसार पालिका से चकचकवा पहाड़ी की दूरी लगभग तीन से पांच किलोमीटर है. और वही स्टैंड बनाने की चर्चा की जा रही है,साथ ही वह कटघोरा बायपास रोड से भी जुड़ा है यहाँ स्टैंड बनने से यात्रियों को आने – जाने में सुविधा मिलेगी.
कटघोरा बस स्टैंड में हुई अव्यवस्था
जानकारी के मुताबिक, कटघोरा बस स्टैंड में हर तरफ अव्यवस्था फैली हुई है, यहाँ न तो यात्रियों के रुकने की व्यवस्था है और न ही उनकी सुरक्षा की कोई जिम्मेदारी,यहाँ अक्सर पानी की कमी देखी जाती है और गन्दगी तो यहाँ के लिए आम बात है, साफ़ सफाई भी बहुत कम होती है.
इस क्षेत्र में नहीं है कोई स्टैंड
इस मार्ग में अब तक कोई हाईटेक बस स्टैंड नही है, बिलासपुर से अंबिकापुर की दूरी करीब 220 किलोमीटर है, लेकिन इस बीच मार्ग में कोई हाईटेक स्टैंड नही है, अंबिकापुर से बिलासपुर तक रास्ते में कई छोटे – छोटे बस स्टैंड हैं लेकिन अब कटघोरा में बस स्टैंड की अधिक आवश्यकता है.
यह भी पढ़ें : CG News: सीएम साय की नई पहल, चार सरकारी कॉलेजों को स्वीकृति

