CG News: बीजापुर में आईईडी विस्फोट, कोबरा बटालियन का जवान घायल, सर्च ऑपरेशन शुरू
CG News: छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में नक्सलियों द्वारा किए गए एक आईईडी IED – इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस विस्फोट में कोबरा बटालियन COBRA Battalion का एक जवान घायल हो गया है। अधिकारियों ने बताया कि घायल जवान की हालत स्थिर है।यह घटना ताडापल्ला में बनाए गए नए फॉरवर्ड ऑपरेटिंग बेस FOB कैंप के पास हुई। घायल जवान की पहचान हेड कांस्टेबल (जीडी) दीपक दूले के रूप में हुई है, जो 206 कोबरा बटालियन की टीम नंबर 11 से हैं।
ड्यूटी के दौरान हुए विस्फोट की चपेट में
जानकारी के अनुसार, शनिवार सुबह लगभग आठ बजे हेड कांस्टेबल दीपक दूले एरिया डोमिनेशन और डेप्थ प्रोटेक्शन ड्यूटी पर तैनात थे। इसी दौरान वे नक्सलियों द्वारा पहले से लगाए गए आईईडी की चपेट में आ गए, जिससे विस्फोट हो गया।
विस्फोट के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई, लेकिन साथी जवानों ने तत्काल राहत और बचाव अभियान शुरू किया। घायल जवान को तुरंत सुरक्षित स्थान पर ले जाया गया और प्राथमिक उपचार दिया गया।
सर्च ऑपरेशन और सुरक्षा बढ़ी
घटना की पुष्टि पुलिस और सुरक्षा बलों के अधिकारियों ने की है। अधिकारियों ने बताया कि घायल जवान की हालत स्थिर है।
इस घटना के बाद, क्षेत्र में व्यापक स्तर पर सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया गया है। सुरक्षा एजेंसियां यह पता लगाने में जुटी हैं कि नक्सलियों ने यह आईईडी कब और किस उद्देश्य से लगाया था। प्रारंभिक जांच में यह माना जा रहा है कि नक्सलियों ने सुरक्षा बलों की गतिविधियों पर नजर रखकर इस विस्फोट को अंजाम दिया है। घटना के मद्देनजर पूरे क्षेत्र में सुरक्षा और सतर्कता बढ़ा दी गई है।


