CG News :सीएम साय ने कहा– बस्तर नक्सलमुक्त बनने की राह पर है
CG News : छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने एक वार्ता के दौरान कहा कि, बस्तर बदल रहा है, यहाँ अब बन्दूक और बारूद का धुंआ नहीं बल्कि विकास और विश्वास दिखता है, मुख्यमंत्री साय ने कहा कि, राज्य सरकार की दो महत्वपूर्ण नीतियाँ “आत्मसमर्पण एवं पुनर्वास नीति 2025” और “ पूना मारगेम :पुनर्वास से पुनर्जीवन “ ने उन लोगों के जीवन में आशा का दीप जलाया है, जो भटककर लाल आतंक के रास्ते में चले गए थे.
16 नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण
मुख्यमंत्री साय ने बताया कि, आज नारायणपुर जिले में 16 माओवादियों ने हिंसा का मार्ग त्यागकर मुख्यधारा में लौटने का निर्णय लिया है, आत्मसमर्पण करने वाले माओवादियों पर कुल 48 लाख रूपए का इनाम घोषित था, उन्होंने अब लाल आतंक को छोड़कर शांति, शिक्षा और सम्मानपूर्ण जीवन को चुना है.
राज्य सरकार का उद्देश्य
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा कि, राज्य सरकार का उद्देश्य न केवल नक्सलवाद को समाप्त करना है ,बल्कि बस्तर के हर गाँव में विकास, शिक्षा और आत्मनिर्भरता की रोशनी पंहुचाना है,
राज्य सरकार के प्रयासों से अब तक कुल 1,837 माओवादियों ने हिंसा का रास्ता छोड़कर मुख्यधारा में शामिल हुए हैं, राज्य सरकार की नीतियों से जन – जन का विश्वास बढ़ा है और सुरक्षा बलों की दृढ़ता ने विकास और विश्वास का माहौल उत्पन्न किया है, सरकार की नीतियाँ और सुरक्षा बलों की दृढ़ता बस्तर को एक नए युग की ओर अग्रसर कर रही हैं.



