CG News : कोरबा में सीनियर डॉक्टर ने किया तबियत पूछने के बहाने यौन उत्पीड़न का प्रयास
CG News : छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले के सिविल लाइन थाना क्षेत्र से मामला सामने आया है, जिला के मेडिकल कॉलेज अस्पताल में एक ट्रेनी डॉक्टर ने सीनियर डॉक्टर पर छेड़छाड़ का आरोप लगाया है.
जानिए कब की है घटना
जानकारी के अनुसार, घटना लगभग 2 दिन पहले शनिवार की है, ट्रेनी डॉक्टर किसी काम से डॉक्टर के स्टाफ रूम के गयी हुई थी, जहाँ डॉक्टर और ट्रेनी डॉक्टर के अलावा अन्य स्टाफ भी उपस्थित थे.
चेकअप के बहाने कि छूने की कोशिश
पीड़िता महिला ने बताया कि, सीनियर डॉक्टर ने कहा तुम्हारी तबियत ठीक नहीं है मै चेकअप कर देता हूँ, इस दौरान महिला को जबरजस्ती छूने लगा, जिसके बाद पीड़िता महिला ने पुलिस से शिकायत की, पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए मामले की जांच शुरू कर दी.
डरकर भागी ट्रेनी डॉक्टर
डॉक्टर की इस हरकत के बाद किसी तरह ट्रेनी डॉक्टर कमरे से बाहर आई, और तत्काल ही घटना की जानकारी मेडिकल कालेज के डीन को और अपने परिजनों को दी, परिजन अगले ही दिन सुबह कोरबा पहुंचे और सिविल लाइन थाने में शिकायत की.
पुलिस ने किया मामला दर्ज
ASP नितीश ठाकुर के मुताबिक, पीड़िता की शिकायत पर धारा 354 के तहत मामला दर्ज किया गया है, जिला मेडिकल कालेज अस्पताल के डीन केके सहारे ने कहा की ट्रेनी डॉक्टर नें आरोपी डॉक्टर के खिलाफ शिकायत की है, जिसकी जांच आंतरिक निवारण समिति करेगी साथ ही दोनों पक्षों के बयान के बाद आंगे की कार्यवाई की जाएगी.
