CG News : छत्तीसगढ़ में एसआई भर्ती की उम्र सीमा घटाने पर भड़के युवा
CG News : छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा उपनिरीक्षक (एसआई) भर्ती में अधिकतम उम्र सीमा को 34 से घटाकर 33 वर्ष करने के फैसले ने प्रदेश के हजारों प्रतियोगी युवाओं को नाराज कर दिया है। लंबे इंतजार और सालों की मेहनत के बाद जब पुलिस विभाग में भर्ती प्रक्रिया शुरू हुई, तब इस उम्र सीमा में कटौती से बड़ी संख्या में उम्मीदवार इस प्रतियोगिता से बाहर हो गए हैं।
युवाओं ने दी आंदोलन की चेतावनी
छत्तीसगढ़ के युवाओं का आरोप है कि पिछले 14 वर्षों में राज्य में एसआई की नियमित भर्ती केवल एक बार—2018 में—हुई है। 2011 के बाद सीधे 2018 में भर्ती प्रक्रिया शुरू हुई, उसके बाद फिर तीन साल तक कोई नई भर्ती नहीं आई। ऐसे में अब उम्र सीमा घटाने का फैसला पूरी तरह अनुचित और अन्यायपूर्ण है।
जानकारी के अनुसार, आक्रोशित प्रतियोगी अब सड़कों पर उतरने की तैयारी कर रहे हैं। उन्होंने सरकार को चेतावनी दी है कि यदि उम्र सीमा में संशोधन और कोविड अवधि को ध्यान में रखते हुए छूट नहीं दी गई, तो वे राजधानी रायपुर में बड़ा आंदोलन करेंगे।
कोरोना काल का हवाला, केंद्र और अन्य राज्यों से तुलना
एसआई की तैयारी कर रहे युवाओं ने कहा कि कोरोना महामारी के चलते दो से तीन वर्षों तक प्रतियोगी परीक्षाएं रुकी रहीं। इस दौरान केंद्र सरकार समेत कई राज्यों ने अभ्यर्थियों को राहत देने के लिए अधिकतम उम्र सीमा में छूट दी, लेकिन छत्तीसगढ़ में इसके उलट एक साल कम कर दिया गया। प्रतियोगियों की मांग है कि अधिकतम उम्र सीमा 34 वर्ष की जाए, और कोविड-काल की भरपाई के लिए कम से कम दो वर्षों की अतिरिक्त छूट दी जाए।
वेटिंग लिस्ट पर भी सवाल
छात्रों ने 2018 की एसआई भर्ती की वेटिंग लिस्ट का मुद्दा भी उठाया है। उनके अनुसार उस भर्ती में लगभग 25% पद अब भी खाली हैं, जिन्हें नियमों के अनुसार वेटिंग लिस्ट से भरा जाना था। लेकिन यह प्रक्रिया अब तक लंबित है, जिससे बड़ी संख्या में उम्मीदवार ओवरएज हो गए हैं।
यह भी पढ़े : CG News : छत्तीसगढ़ में बढ़ा मलेरिया-डेंगू का खतरा , प्रशासन अलर्ट मोड में
Author: Safeek khan
I create real art through my articles..




