CG News : छत्तीसगढ़ के रायपुर में शिक्षा में उत्कृष्टता की ओर बड़ा कदम
CG News : छत्तीसगढ़ के रायपुर में जिला प्रशासन ने 10वीं और 12वीं के छात्रों के बेहतर परिणाम सुनिश्चित करने के लिए ‘मिशन उत्कर्ष’ की शुरुआत की है। इस मिशन के तहत शिक्षकों की कार्यशाला आयोजित हुई, जिसमें परीक्षा तैयारी, मूल्यांकन, संदेह समाधान सत्र और टॉपर्स को प्रोत्साहन जैसे कदम शामिल हैं।
मिशन उत्कर्ष’ की हुई शुरुआत
छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में शिक्षा की गुणवत्ता सुधारने और 10वीं–12वीं के विद्यार्थियों के परीक्षा परिणामों को शत-प्रतिशत तक पहुँचाने के उद्देश्य से जिला प्रशासन ने ‘मिशन उत्कर्ष’ की शुरुआत की है। इस अभियान के तहत न्यू सर्किट हाउस में जिले के स्कूलों के प्राचार्यों की कार्यशाला आयोजित की गई।
इस अवसर पर कलेक्टर डॉ. गौरव सिंह ने कहा कि मिशन उत्कर्ष केवल एक शैक्षणिक कार्यक्रम नहीं, बल्कि समर्पण और अनुशासन का संगठित प्रयास है। उन्होंने शिक्षा विभाग को विषयवार वार्षिक कार्ययोजना बनाने और उसे सटीकता से लागू करने के निर्देश दिए। साथ ही, यातायात नियमों के पालन को भी मिशन का हिस्सा बनाते हुए प्राचार्यों से हेलमेट पहनने और विद्यार्थियों को प्रेरित करने की अपील की।
शिक्षा में रायपुर बने राज्य का मॉडल: SSP
एसएसपी डॉ. लाल उम्मेद सिंह ने कहा कि रायपुर प्रदेश का आईना है और यहां किया गया अच्छा कार्य पूरे राज्य के लिए मॉडल बन सकता है। उन्होंने मिशन उत्कर्ष को सफल बनाकर रायपुर को राज्य के टॉप-3 जिलों में लाने का संकल्प सभी शिक्षकों व अधिकारियों से लिया।
डेटा-आधारित, लक्ष्य केंद्रित योजना
मिशन उत्कर्ष एक डेटा-आधारित व लक्ष्य केंद्रित पहल है, जिसका उद्देश्य 10वीं और 12वीं में 100% पासिंग रेट और 80% से अधिक अंक लाने वाले छात्रों की संख्या में वृद्धि करना है। इस मिशन के तहत निम्नलिखित योजनाएं लागू की जाएंगी मासिक, त्रैमासिक, अर्धवार्षिक और प्री-बोर्ड परीक्षाएं बोर्ड पैटर्न पर आयोजित, मॉडल उत्तर लेखन, विषयवार अभ्यास और नियमित मूल्यांकन, जबकि उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले शिक्षक, विद्यालय, विषय विशेषज्ञ और टॉपर्स को प्रशंसा पत्र एवं ‘लंच विद कलेक्टर’ जैसे विशेष सम्मान देकर प्रेरित किया जाएगा।
कार्यशाला में मौजूद रहे अधिकारी
इस कार्यशाला में जिला पंचायत सीईओ कुमार विश्चरंजन, एएसपी लखन लाल पटले, अपर कलेक्टर अभिलाषा पैकरा, डीईओ विजय खंडेलवाल, एएसपी प्रशांत शुक्ला और शिक्षा समन्वयक केएस पटले सहित कई अधिकारी उपस्थित थे।
यह भी पढ़े : CG News : छत्तीसगढ़ में अमृत मिशन 2.0 को लेकर बड़ी कार्रवाई
Author: Safeek khan
I create real art through my articles..



