CG News : रायपुर एयरपोर्ट पर अब हर फ्लाइट की होगी कड़ाई से जांच
CG News : अहमदाबाद में एयर इंडिया की फ्लाइट में तकनीकी गड़बड़ी के बाद डीजीसीए ने रायपुर एयरपोर्ट सहित सभी स्थानों पर फ्लाइट की सख्त जांच के निर्देश दिए हैं. रायपुर से उड़ान भरने वाली सभी फ्लाइटों की टेक्निकल टीम द्वारा कड़ाई से जांच की जा रही है.
रायपुर एयरपोर्ट पर बढ़ी सुरक्षा
अहमदाबाद में एयर इंडिया की फ्लाइट में हुई तकनीकी गड़बड़ी और क्रैश की घटना के बाद नागर विमानन महानिदेशालय (DGCA) ने देशभर के एयरपोर्ट्स को अलर्ट कर दिया है. इसके तहत रायपुर के स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट से उड़ान भरने वाली सभी फ्लाइटों की अब सख्त तकनीकी जांच की जा रही है. किसी भी विमान को अब तभी उड़ान की अनुमति दी जाएगी.
जानकारी के अनुसार, रायपुर एयरपोर्ट से इंडिगो, एयर इंडिया सहित विभिन्न एयरलाइंस की रोजाना करीब 30–32 उड़ानें देशभर के विभिन्न शहरों के लिए संचालित की जाती हैं. इन फ्लाइटों के जरिए औसतन 8400 यात्री प्रतिदिन यात्रा करते हैं. अहमदाबाद की घटना के बाद अब रायपुर में भी सुरक्षा व्यवस्था को और कड़ा कर दिया गया है.
DGCA के निर्देश के बाद बढ़ी सतर्कता
DGCA ने निर्देश जारी करते हुए कहा है कि किसी भी प्रकार की तकनीकी शंका होने पर फ्लाइट को तुरंत रोका जाए और संबंधित विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों को इसकी सूचना दी जाए. ताकि किसी भी अनहोनी से बचा जा सके.
एयरपोर्ट पर तैनात है विशेषज्ञों की टीम
रायपुर एयरपोर्ट डायरेक्टर के अनुसार, विमानन कंपनियों के तकनीकी प्रतिनिधि सुबह 6 बजे से रात 11 बजे तक तैनात रहते हैं. एयरपोर्ट अथॉरिटी और एयरलाइंस की संयुक्त 10 से 12 एक्सपर्ट्स की टीम प्रत्येक विमान की लैंडिंग के बाद उसका निरीक्षण करती है.
इसके बाद ही उसे अगली उड़ान के लिए अनुमति दी जाती है. स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट को अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुरूप विकसित किया गया है. यहां अत्याधुनिक एयर ट्रैफिक कंट्रोल (ATC), सुसज्जित टर्मिनल भवन, अत्याधुनिक फ्यूलिंग व्यवस्था और सुरक्षा के लिए CISF व SDRF की टीम तैनात है.
यह भी पढ़े : CG News : भारत-न्यूजीलैंड T20 मैच की मेजबानी करेगा रायपुर क्रिकेट स्टेडियम
