CG News : बलरामपुर: ड्यूटी में लापरवाही पर बड़ी कार्रवाई, 6 पुलिसकर्मी सस्पेंड
CG News : बलरामपुर जिले में पुलिस विभाग की कार्यशैली पर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं। मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कार्रवाई के दौरान घोर लापरवाही बरतने के आरोप में एसपी वैभव बैंकर ने राजपुर थाने में पदस्थ 6 पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया है। निलंबित कर्मियों में एक एसआई, एक प्रधान आरक्षक और चार आरक्षक शामिल हैं।
क्या है मामला?
मामला 12 जून का है, जब थाना राजपुर के सामने मोटर व्हीकल एक्ट के तहत चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था।इस दौरान तैनात पुलिसकर्मियों ने ड्यूटी में लापरवाही बरती, जिसकी शिकायत उच्च अधिकारियों तक पहुंची। जांच में आरोप सही पाए जाने पर एसपी ने तत्काल प्रभाव से सस्पेंशन का आदेश जारी किया।
छत्तीसगढ़ में मौसम शांत, मानसून के फिर सक्रिय होने के आसार
एसपी वैभव बैंकर का सख्त संदेश:
एसपी ने कहा:“ड्यूटी के दौरान किसी भी प्रकार की लापरवाही या अनुशासनहीनता को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। पुलिस विभाग की जिम्मेदारी जनता की सुरक्षा और कानून व्यवस्था बनाए रखना है। इस मामले में तत्काल कार्रवाई की गई है।” इस निलंबन कार्रवाई से पूरे जिले के पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है। अधिकारियों को यह साफ संदेश मिल गया है कि लापरवाही या अनुशासनहीनता की स्थिति में कठोर कार्रवाई तय है।
यह भी पढ़े : CG News : कांकेर में सामूहिक जहर सेवन से एक ही परिवार के तीन मासूम बच्चों की मौत, माता-पिता गंभीर




