CG News : बेल्लमपल्ली यार्ड में एनआई वर्क, ट्रेनों पर असर
CG News : दक्षिण मध्य रेलवे के सिकंदराबाद मंडल के अंतर्गत बेल्लमपल्ली यार्ड में तीसरी लाइन कनेक्टीविटी हेतु प्री-एनआई एवं एनआई कार्य 16 से 20 जून के बीच किया जाएगा। इस दौरान रेलवे अधोसंरचना विकास कार्यों के कारण कुछ महत्वपूर्ण ट्रेनें रद्द रहेंगी।
रद्द रहने वाली ट्रेनें:
- 16 व 18 जून: गाड़ी संख्या 03253 पटना-चर्लपल्ली एक्सप्रेस
- 18 जून: गाड़ी संख्या 07255 चर्लपल्ली-पटना एक्सप्रेस
- 20 जून: गाड़ी संख्या 07256 चर्लपल्ली-पटना एक्सप्रेस
- 16 जून: गाड़ी संख्या 07005 चर्लपल्ली-रक्सौल एक्सप्रेस
- 19 जून: गाड़ी संख्या 07006 रक्सौल-चर्लपल्ली एक्सप्रेस
समय से पहले मानसून की एंट्री, छत्तीसगढ़ में बारिश के रिकॉर्ड टूटे
बेल्लमपल्ली में अधोसंरचना कार्य
रेलवे प्रशासन इस अधोसंरचना कार्य को शीघ्र पूरा करने का प्रयास कर रहा है। कार्य के पूर्ण होने के बाद ट्रेन परिचालन में सुधार और गतिशीलता आएगी।
यात्रियों से अनुरोध है कि वे अपनी यात्रा योजना में आवश्यक संशोधन करें और किसी भी अपडेट के लिए रेलवे सूचना प्रणाली से संपर्क बनाएं रखें।
यह भी पढ़े : CG News : सुशासन तिहार: मुख्यमंत्री साय ने बालोद में अधिकारियों की बैठक लेकर योजनाओं की समीक्षा की
