CG News : सुशासन तिहार: मुख्यमंत्री साय ने बालोद में अधिकारियों की बैठक लेकर योजनाओं की समीक्षा की
CG News : मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने बुधवार को सुशासन तिहार के अंतर्गत बालोद स्थित संयुक्त जिला कार्यालय के सभाकक्ष में बालोद, नारायणपुर और कांकेर जिलों के अधिकारियों की बैठक ली। इस दौरान उन्होंने शासकीय योजनाओं की अद्यतन स्थिति की गहन समीक्षा की और अधिकारियों को समर्पण एवं जिम्मेदारी के साथ कार्य करने की अपेक्षा जताई।
मुख्यमंत्री ने कहा कि सुशासन तिहार के तीसरे चरण के अंतर्गत लगातार क्षेत्रों का निरीक्षण कर योजनाओं की वास्तविक प्रगति का मूल्यांकन किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि बीते डेढ़ वर्षों में सरकार की योजनाओं से आम जनता को लाभ मिला है, और इसका सकारात्मक फीडबैक भी प्राप्त हुआ है।
स्वच्छता और जनसहभागिता पर विशेष जोर
मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे स्वच्छता अभियान को जनभागीदारी से जोड़ें और सुशासन तिहार के दौरान प्राप्त आवेदनों का शीघ्र निराकरण करें। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के स्वच्छ भारत मिशन का व्यापक असर प्रदेश में देखा जा रहा है।
विकास कार्यों का समयबद्ध निरीक्षण अनिवार्य
मुख्यमंत्री साय ने अधिकारियों से कहा कि वे नियमित रूप से दौरे करें और निर्माण तथा विकास कार्यों का मौका मुआयना करें। साथ ही जनसमस्याओं का त्वरित समाधान भी सुनिश्चित करें। उन्होंने किसानों को फसल चक्र अपनाने के लिए प्रेरित करने और बालोद में गन्ना तथा कांकेर-नारायणपुर में दलहन-तिलहन फसलों को बढ़ावा देने की रणनीति बनाने के निर्देश दिए।
राजस्व मामलों में पारदर्शिता और गति पर बल
मुख्यमंत्री ने कहा कि राजस्व मामलों में अनावश्यक देरी जनता में असंतोष पैदा करती है। इसलिए सभी लंबित प्रकरणों का समयबद्ध निराकरण आवश्यक है। उन्होंने तहसील एवं जिला स्तर पर नियमित राजस्व न्यायालय आयोजित करने और सीमांकन कार्य को मानसून पूर्व पूरा करने के निर्देश दिए।
स्पा की आड़ में शातिर रैकेट, राजधानी में बड़ी कार्रवाई
आजीविका, प्रमाण पत्र, और अधोसंरचना पर फोकस
मुख्यमंत्री ने आजीविका बढ़ाने, ड्रोन दीदी कार्यक्रम को विस्तार देने और अधोसंरचना कार्यों को गुणवत्ता एवं समयसीमा के भीतर पूर्ण करने को कहा। उन्होंने विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र वितरण के लिए विशेष शिविर लगाने के निर्देश भी दिए।
परीक्षा परिणामों पर असंतोष, शिक्षा में सुधार की हिदायत
मुख्यमंत्री साय ने बालोद जिले के परीक्षा परिणामों पर नाराजगी जताई और त्वरित सुधारात्मक उपाय अपनाने के निर्देश दिए। उन्होंने आयुष्मान भारत, हर घर जल, प्रधानमंत्री आवास योजना और जनमन योजना जैसे केन्द्र प्रवर्तित योजनाओं के शत-प्रतिशत क्रियान्वयन पर जोर दिया।
नए विकास कार्यों की घोषणा
मुख्यमंत्री ने जानकारी दी कि बालोद जिले के देवरी और डौंडीलोहारा में 500 करोड़ रुपए की लागत से 400/220/132 केवी के उच्चदाब उपकेन्द्र स्थापित किए जाएंगे। इसके अलावा, जुनवानी से चिखली सड़क मार्ग के निर्माण हेतु 11.47 करोड़ रुपए स्वीकृत किए गए हैं।
वरिष्ठ अधिकारियों की मौजूदगी
बैठक में मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव सुबोध सिंह, सचिव डॉ. बसवराजु एस., दुर्ग संभाग आयुक्त सत्य नारायण राठौर, बस्तर संभाग आयुक्त डोमन सिंह, बालोद कलेक्टर दिव्या उमेश मिश्रा, कांकेर कलेक्टर नीलेश क्षीरसागर, नारायणपुर कलेक्टर प्रतिष्ठा ममगई सहित संबंधित जिलों के पुलिस अधीक्षक और अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।
यह भी पढ़े : CG News : छत्तीसगढ़ में आज सुशासन तिहार, सीएम साय कर सकते हैं औचक निरीक्षण
