CG News : छत्तीसगढ़ में आज सुशासन तिहार, सीएम साय कर सकते हैं औचक निरीक्षण
CG News : प्रदेश में आज दिनभर राजनीतिक और सामाजिक गतिविधियों का ताना-बाना बना रहेगा। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय का हेलिकॉप्टर “सुशासन तिहार” के तहत आज प्रदेश के किसी भी जिले में औचक निरीक्षण के लिए उतर सकता है। सुबह समाधान शिविर में मुख्यमंत्री आम जनता की समस्याएं सुनेंगे और उनका निराकरण करेंगे।
रायपुर में कांग्रेस का मौन धरना
रायपुर शहर कांग्रेस कमेटी आज 11 बजे अनुपम गार्डन के पास मौन धरना प्रदर्शन करेगी। यह प्रदर्शन शहीद सेकंड लेफ्टिनेंट राजीव पांडे के अधूरे स्मारक निर्माण की मांग को लेकर किया जाएगा। कांग्रेस का आरोप है कि भाजपा सरकार स्मारक निर्माण में लापरवाही बरत रही है। ज्ञात हो कि राजीव पांडे सियाचिन में गोलीबारी के दौरान शहीद हुए थे और कांग्रेस शासन में स्मारक निर्माण शुरू हुआ था।
स्पा की आड़ में शातिर रैकेट, राजधानी में बड़ी कार्रवाई
मध्यप्रदेश और असम के मंत्री रायपुर प्रवास पर
मध्यप्रदेश सरकार के वरिष्ठ मंत्री कैलाश विजयवर्गीय, प्रहलाद पटेल और असम सरकार के मंत्री रूपेश गोवाला आज रायपुर दौरे पर रहेंगे।
प्रहलाद पटेल सुबह 7 बजे ट्रेन से रायपुर पहुंचेंगे, जबकि रूपेश गोवाला शाम 6 बजे विमान से रायपुर आएंगे।
तीनों मंत्री सांसद बृजमोहन अग्रवाल के पितृ शोक कार्यक्रम में शामिल होंगे। इसके साथ ही मुख्यमंत्री विष्णु देव साय से भी इनकी मुलाकात तय है।
अहिल्याबाई की 300वीं जयंती पर विचार संगोष्ठी
मुख्यमंत्री निवास में आज सुबह 11 बजे पुण्यश्लोक अहिल्याबाई होलकर की 300वीं जयंती के अवसर पर विचार संगोष्ठी का आयोजन किया गया है। कार्यक्रम की अध्यक्षता मुख्यमंत्री विष्णु देव साय करेंगे।
इस अवसर पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष किरण देव, पूर्व नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल, समाज के बुद्धिजीवी वर्ग, डॉक्टर, इंजीनियर व अन्य गणमान्यजन मौजूद रहेंगे। संगोष्ठी के मुख्य वक्ता मध्यप्रदेश सरकार के मंत्री प्रहलाद पटेल होंगे।
यह भी पढ़े : CG News : गुरु घासीदास सेंट्रल यूनिवर्सिटी विवाद: हाई कोर्ट से प्रोफेसरों को नहीं मिली राहत
