CG News : सुशासन तिहार: कनकबीरा में सीएम विष्णुदेव साय ने लगाई चौपाल, जनता से सीधा संवाद
CG News : सारंगढ़-बिलाईगढ़, छत्तीसगढ़ — मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने सोमवार को ‘सुशासन तिहार’ के तीसरे चरण के तहत कनकबीरा गांव का दौरा किया। सीएम का आगमन गोपनीय रखा गया था, लेकिन उनके पहुंचते ही गांव में उत्साह और उमंग का माहौल देखने को मिला।
चौपाल के नीचे सीधी बातचीत, योजनाओं का लिया फीडबैक
मुख्यमंत्री ने एक बड़े पेड़ की छांव में चौपाल लगाकर ग्रामीणों से सीधा संवाद किया। उन्होंने ग्रामीणों से केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं के जमीनी क्रियान्वयन के बारे में फीडबैक लिया। सीएम के साथ जिला कलेक्टर और एसपी भी मौके पर मौजूद रहे।
सीएम ने की ये बड़ी घोषणाएं:
नरगीखोल (कनकबीरा का आश्रित ग्राम) में लात नाला पर पुलिया निर्माण
कनकबीरा में मंगल भवन का निर्माण
कनकबीरा में कन्या छात्रावास की स्थापना
गोड़म गांव में पंचायत भवन का निर्माण
नारायणपुर अबूझमाड़ में मुठभेड़, बसव राजू और साथियों का विधिसम्मत अंतिम संस्कार
इन घोषणाओं ने स्थानीय निवासियों में विकास को लेकर नई उम्मीदें जगा दी हैं।
माता विंध्यवासिनी के किए दर्शन
ग्रामीणों से संवाद के बाद मुख्यमंत्री साय ने मां विंध्यवासिनी मंदिर पहुंचकर दर्शन किए और प्रदेश की समृद्धि के लिए प्रार्थना की। 5 मई से शुरू हुए सुशासन तिहार के तीसरे चरण में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय 31 मई तक आकस्मिक दौरे पर हैं। इस अभियान का उद्देश्य जनता से सीधा संवाद, योजनाओं की समीक्षा और समस्या समाधान करना है। सीएम साय का दौरा पूरी तरह से गोपनीय रखा जाता है ताकि वास्तविक स्थिति का मूल्यांकन किया जा सके।
मौके पर ही समाधान
मुख्यमंत्री न केवल संवाद करते हैं, बल्कि समाधान शिविरों में भाग लेकर लोगों की शिकायतों को सुनते हैं और उनका तत्काल निपटारा भी सुनिश्चित करते हैं। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय का यह दौरा एक उदाहरण है कि किस तरह प्रशासनिक पारदर्शिता और जनता से सीधा संवाद सुशासन की दिशा में मजबूत कदम हो सकते हैं।
यह भी पढ़े : CG News : युक्तियुक्तकरण के विरोध में शिक्षक संगठनों के प्रदर्शन पर बोले भाजपा विधायक पुरंदर मिश्रा: “सरकार को स्टेयरिंग संभालनी होती है”
