CG News : छत्तीसगढ़ से पहली हिंदी फिल्म ‘जानकी – भाग 1’ का निर्माण, 13 जून को होगी देशभर में रिलीज
CG News : छत्तीसगढ़ी सिनेमा जिसे छॉलीवुड के नाम से जाना जाता है, अब एक ऐतिहासिक मुकाम की ओर बढ़ चुका है। दशकों पुराने इस फिल्म उद्योग की शुरुआत 1965 में पहली छत्तीसगढ़ी फिल्म ‘कहि देबे सन्देस’ से हुई थी। इसके बाद 1972 में ‘घर-द्वार’ और 2000 में पहली रंगीन छत्तीसगढ़ी फिल्म ‘मोर छइयां भुइयां’ ने सिलसिले को आगे बढ़ाया। पिछले 25 वर्षों से छत्तीसगढ़ी सिनेमा ने लगातार अपनी उपस्थिति दर्ज कराई है। अब इस उद्योग ने पहली बार एक हिंदी फिल्म ‘जानकी – भाग 1’ का निर्माण कर इतिहास रच दिया है।
इस फिल्म का निर्देशन कौशल उपाध्याय ने किया है, जबकि इसे प्रोड्यूसर मोहित साहू ने प्रोड्यूस और एक्शन डिजाइन किया है। ‘जानकी – भाग 1’ 13 जून को पूरे देशभर में रिलीज होने जा रही है।
जानकी से छत्तीसगढ़ का बॉलीवुड में कदम
फिल्म में अनिकृति चौहान जानकी के किरदार में और दिलेश साहू रघु के किरदार में नजर आएंगे। इनके साथ जीत शर्मा, नीरज उइके, नितीन ग्वाला, अमित गोस्वामी, सुमित्रा साहू, अनुनय शर्मा, दीवाना पटेल, मोहित जोशी, पप्पू चंद्राकर, तेजराम साहू और अमर दास लहरे भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में नजर आएंगे।
प्री-मानसून की पहली दस्तक, तापमान में 7 डिग्री तक की गिरावट
फिल्म की खास बात यह है कि इसमें छत्तीसगढ़ की समृद्ध संस्कृति को दर्शाने का प्रयास किया गया है। फिल्म में सुप्रसिद्ध छत्तीसगढ़ी गायक व संगीतकार मोनिका वर्मा और तोषांत कुमार ने संगीत दिया है। बैकग्राउंड म्यूजिक मनोहर यादव ने तैयार किया है, जबकि कोरियोग्राफी बाबा बघेल ने की है। फिल्म की एडिटिंग गौरांग त्रिवेदी ने की है और वीएफएक्स प्रवीर दास द्वारा किया गया है।
कैलाश खेर और शान की आवाज में जानकी
फिल्म की खास बात यह भी है कि इसमें फेमस वॉयस डबिंग आर्टिस्ट संकेत म्हात्रे ने रघु और पायल विशाल ने जानकी के किरदार के लिए अपनी आवाज दी है।
गायन क्षेत्र में भी यह फिल्म बेहद खास है। इसमें कैलाश खेर, शान, जावेद अली, देव नेगी, नक्श अजीज और मोनिका वर्मा जैसे मशहूर गायकों ने अपनी आवाज दी है।
‘जानकी – भाग 1’ एक ऐतिहासिक पहल है जो छत्तीसगढ़ को हिंदी फिल्म जगत में एक नई पहचान दिलाने की ओर अग्रसर है।
यह भी पढ़े : CG News : फर्जी फेसबुक अकाउंट बनाकर छत्तीसगढ़ के आईपीएस शलभ कुमार सिन्हा के नाम का दुरुपयोग
