CG News : मां मनी आयरन एंड स्टील में ब्लास्ट फर्नेस हादसा: चार श्रमिक झुलसे, दो की हालत गंभीर
CG News : बुधवार-गुरुवार की रात पूंजीपथरा औद्योगिक पार्क स्थित मां मनी आयरन एंड इस्पात कम्पनी में बड़ा हादसा हो गया। ब्लास्ट फर्नेस में हुए धमाके में चार श्रमिक बुरी तरह झुलस गए, जिनमें दो की हालत गंभीर बनी हुई है। बताया जा रहा है कि ब्लास्ट इतना तेज था कि पास खड़े श्रमिक और क्रेन ऑपरेटर इसकी चपेट में आ गए।
70% से अधिक झुलसे श्रमिक
झुलसे श्रमिकों में समस्तीपुर (बिहार) के अनुज कुमार (35), मुजफ्फरपुर के रामानंद साहनी (40), बोकारो (झारखंड) के संजय श्रीवास्तव (52) और सुधीर कुमार महतो शामिल हैं।
अनुज और रामानंद को 70% से अधिक बर्न होने के कारण रायपुर रेफर किया गया है, जबकि बाकी दो का इलाज जिंदल हॉस्पिटल में चल रहा है।
लापरवाह उद्योग प्रबंधन
यह हादसा ऐसे समय हुआ है जब कुछ ही दिन पहले 5 मई को शिवा स्टील एंड एलॉयज (जिंदल इंडस्ट्रियल पार्क) में भी इसी तरह का ब्लास्ट फर्नेस हादसा हुआ था, जिसमें एक श्रमिक की मौत हो गई थी।
सिर्फ 11 दिन में दूसरा ऐसा हादसा होने से सवाल उठ रहे हैं कि न तो उद्योग प्रबंधन गंभीर है और न ही औद्योगिक स्वास्थ्य एवं सुरक्षा विभाग की निगरानी पर्याप्त है।
सुरक्षा मानकों की अनदेखी
औद्योगिक स्वास्थ्य एवं सुरक्षा विभाग के अनुसार, जनवरी 2024 से अब तक 24 प्रकरण दर्ज किए गए हैं जिनमें सुरक्षा उपकरणों की अनदेखी, श्रमिकों के बिना प्रशिक्षण काम करवाना और हादसे शामिल हैं।
लेकिन कार्रवाई सिर्फ शो-कॉज नोटिस और कोर्ट में पेशी तक सीमित रहती है। नियमित मेंटनेंस की जांच नहीं होती और हादसे के बाद ही अधिकारी हरकत में आते हैं।
2024 में अब तक 35 हादसे, 22 मौतें
जिले में श्रमिकों के लिए काम करना जानलेवा बनता जा रहा है। आंकड़ों के अनुसार:
- 2024 में 35 औद्योगिक हादसे
- 22 श्रमिकों की मौत
- पिछले 4 साल में 95 हादसे, 66 मौतें और 50 घायल
ये आंकड़े दिखाते हैं कि सुरक्षा नियमों को लेकर कितनी लापरवाही हो रही है।
जांच में सामने आया है कि ब्लास्ट फर्नेस के नीचे लगे क्वाइल (Coil) के संपर्क में पानी आ गया जिससे ब्लास्ट हुआ।
जहां से मैटल बाहर निकलता है, वहीं करंट देने वाले क्वाइल लगे होते हैं। इन्हीं क्वाइल में खराबी के कारण पानी अंदर गया और गर्म मेटल चारों ओर बिखर गया, जिससे चार श्रमिक झुलस गए।
यह भी पढ़े : CG News : अहेरी गांव में सेक्स रैकेट का खुलासा, पुलिस ने दबोचे 4 आरोपी
