CG News : बलरामपुर में आरक्षक की हत्या पर सीएम साय सख्त, छत्तीसगढ़ को PM आवास योजना की बड़ी सौगात
CG News : छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले के लिबरा गांव में अवैध रेत तस्करों द्वारा पुलिस आरक्षक की हत्या के मामले ने राज्य में कानून व्यवस्था पर बड़ा सवाल खड़ा कर दिया है। इस पर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कड़ा रुख अपनाते हुए कहा है कि “अपराधियों के खिलाफ सरकार की नीति स्पष्ट है – कोई बख्शा नहीं जाएगा।”
आरक्षक की हत्या पर सीएम की दो टूक
11 मई को लिबरा गांव में अवैध रेत परिवहन की शिकायत पर पुलिस कार्रवाई के दौरान तस्करों ने पुलिस टीम पर हमला कर दिया था। इसी दौरान एक रेत माफिया ने आरक्षक शिव भजन सिंह को ट्रैक्टर से कुचलकर हत्या कर दी।
घटना के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर संदिग्धों को हिरासत में लिया है, और मुख्य आरोपियों की तलाश जारी है। मामले की गंभीरता को देखते हुए सरगुजा संभाग के आईजी ने कार्रवाई करते हुए सनवाल थाना प्रभारी दिव्याकांत पांडे को निलंबित कर दिया है।
मुख्यमंत्री साय ने कहा: “सरकार की नीति स्पष्ट है – जो अपराध करेगा, उस पर सख्त कार्रवाई होगी। जांच जारी है और दोषियों को किसी भी कीमत पर छोड़ा नहीं जाएगा।”
PMAY के अंतर्गत बड़ी सौगात
एक ओर जहां अपराध के खिलाफ सरकार सख्त कार्रवाई कर रही है, वहीं दूसरी ओर छत्तीसगढ़ को प्रधानमंत्री आवास योजना (PMAY) के अंतर्गत बड़ी सौगात मिली है। केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अंबिकापुर में आयोजित “मोर आवास मोर अधिकार” कार्यक्रम के दौरान 3 लाख से अधिक आवासों की स्वीकृति पत्र छत्तीसगढ़ को सौंपे।
मुख्यमंत्री ने जताया आभार
इस अवसर पर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा: “यह छत्तीसगढ़ के लिए गौरव का विषय है। पिछली सरकार ने 18 लाख से अधिक परिवारों को आवास से वंचित रखा था। अब यह वादा पूरा हुआ है। मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मंत्री शिवराज सिंह चौहान का आभार प्रकट करता हूं।”
इस उपलब्धि को उन्होंने छत्तीसगढ़ के गरीब और वंचित वर्गों के लिए “नई आशा और आत्मनिर्भरता की दिशा में बड़ा कदम” बताया। जहां एक ओर राज्य सरकार अपराध और माफिया तंत्र के खिलाफ कड़ी कार्रवाई कर रही है, वहीं दूसरी ओर गरीबों के लिए कल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से मजबूत आधार तैयार कर रही है। बलरामपुर की घटना को लेकर न्यायिक प्रक्रिया तेज़ हो रही है और प्रधानमंत्री आवास योजना के जरिए लाखों लोगों को छत मिलने की उम्मीद जागी है।
यह भी पढ़े : CG News : छत्तीसगढ़ के खरोरा में भीषण सड़क हादसा: 13 की मौत, 14 घायल – मुख्यमंत्री ने की सहायता राशि की घोषणा
