CG News : लोन रिकवरी एजेंट की कर्जदार ने कर दी पिटाई
CG News : रायपुर के टाटीबंध इलाके में शनिवार के दोपहर बैंक के कर्मचारी किस्त वसूल करने पहुंचे थे, यूको बैंक के जोन दफ्तर के कर्मचारी से मारपीट की गई, पुलिस के द्वारा मारपीट में सम्बंधित चार आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है,
मिली जानकारी के मुताबिक कर्जदार के घर पर पहले तो बैंक एजेंट और कर्जदार के बीच मामूली विवाद हुआ था, तो बैंक वालों की टीम वह से निकालकर पार्टी टाटीबंध चौक पर पहुंच गई थी, एक बार के सामने खड़े होकर बैंक वाले आपस में बात कर रहे थे की चार-पांच लोग उनके पीछे से आते हैं,
और उनके साथ मारपीट करने लगे, बैंक की ओर से जो रिकवरी करने एजेंट गया था उसका नाम वशिष्ट सिंह था, उसने इस पूरे मामले में पुलिस स्टेशन में आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है,
पुलिस के द्वारा बताया गया कि प्रभजोत सिंह, शाबी चीमा, पवन सिंह, और एक अन्य के खिलाफ BNS की विभिन्न धाराओं के तहत अपराध दर्ज किया गया है, और जांच शुरू कर दी गई है,
सीसीटीवी में कैद हुई घटना
घर में विवाद होने के बाद टीम वहां से रवाना हुई और फिर हीरापुर रोड पर शालीमार बार के सामने पर खड़ी थी वशिष्ट सिंह ने पुलिस को बताया आरोपीयों ने पहले हाथ मुक्के से उन्हें पीटा और फिर संजय शुक्ला को धक्का मार कर वहां गिरा दिया, मोबाइल और साथ ही हेडफोन भी तोड़ दिया, पुलिस को इस पूरे मामले की तस्वीरें सीसीटीवी कैमरे के माध्यम से प्राप्त हुई है.
यह भी पढ़े : CG News : रायपुर दक्षिण उप चुनाव में बुजुर्गों और दिव्यांगों की होम वोटिंग प्रारंभ
Author: Safeek khan
I create real art through my articles..