CG News : छत्तीसगढ़ में हुआ बड़ा सड़क हादसा 6की मौत
CG News : छत्तीसगढ़ में दो अलग-अलग सड़क हादसे की घटना सामने आई है जिस पर कुल 6 लोगों की मौत की पुष्टि की गई, जबकि 4 लोग घायल हुए है,मुंगेली के सरगांव थाना क्षेत्र अंतर्गत एक बोलेरो पलटने की वजह से पिता पुत्र सहित तीन लोगों की मौत हुई है,
वहीं दूसरी तरफ शक्ति जिले के डभरा थाना क्षेत्र अंतर्गत ट्रेलर के द्वारा तीन दोस्तों को कुचल दिया गया है,जिनमे से दो की मौके पर ही मौत हो गई है,
प्राप्त जानकारी के अनुसार कार सवार रायपुर से बिलासपुर की ओर जा रहे थे वह सरगांव के पास के NH 130 गड्डे से निकले छड़ से बोलेरो का टायर फटने की वजह से बोलोरो अनियंत्रित होकर के पलट गई,
इस हादसे में तीन लोगों की मौके पर मौत हो गई थी वहीं चार लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही, घटना की सूचना प्राप्त होते ही मौके पर पुलिस पहुंची और घायलों को लोगो की सहायता से बाहर निकालकर उन्हें बिलासपुर सिम्स भर्ती कराया गया,
मृतक की पहचान
मृतकों की पहचान हो गई है जिसमें विष्णु साहू उम्र 55 वर्ष छबिलाल साहू उर्म 20 वर्ष इंद्रपाल उम्र 35 वर्ष की मौत हुई है बचे हुए लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है,
दूसरा हादसा
शक्ति जिले के बोडासागर में इतवार की रात गरीब 9:00 बजे ट्रेलर के द्वारा बाइक सवार को टक्कर मार दी गई और इस हादसे में तीन दोस्तों की मौके पर मौत हो गई, यहां हादसा मेला देखने जाते वक्त तीनों दोस्तों के साथ हुआ है.
Author: Safeek khan
I create real art through my articles..