Terrorist Attack : गांदरबल आतंकी हमले में छः लोगों समेत एक डॉक्टर की मौत
Terrorist Attack : रविवार की शाम को जम्मू कश्मीर के गांदरबल के सोनमर्ग क्षेत्र में आतंकियों ने हमला कर 6 लोगों को मौत के घाट उतार दिया, मारे गए मृतकों में पांच लोग गैर स्थानीय है, जिनमें दो अधिकारी और तीन श्रमिक शामिल हैं. इसके अलावा इस हमले में एक स्थानीय डॉक्टर की भी मौत हो गई है. हमले में पांच लोग घायल भी हुए हैं जिन्हें नजदीकी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है. बताया जा रहा है कि यह हमला एक निर्माणाधीन सुरंग के नजदीक हुआ.
घटना की खबर लगते ही घटनास्थल पर सुरक्षा बलों की टीम पहुंच गई. वर्तमान में सुरक्षा बलों की टीम वहां मौजूद हैं और सर्च ऑपरेशन जारी है. घटनास्थल पर डीजीपी समेत अन्य बड़े अधिकारी भी मौजूद हैं.. घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए गृह मंत्री अमित शाह ने कहा है कि अपराधियों को बख्शा नहीं जाएगा. राज्य के मुख्यमंत्री और उपराज्यपाल ने भी घटना पर टिप्पणी करते हुए कहा है की पुलिस और सुरक्षा बलों को पूरी आजादी देदी गई है.

Author: Rishi Raj Shukla
ऋषि राज शुक्ला पत्रकारिता विद्यार्थी महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय, राजनीति, फिल्म, खेल तथा तत्कालीन मुद्दों में खबर लिखने में विशेष रुचि.