CG News : विजयादशमी पर होगा छत्तीसगढ़ के सबसे ऊंचे रावण का दहन
CG News : रायपुर:विजयादशमी जिसे दशहरा के नाम से भी जाना जाता है.इसे हर साल रावण का दहन कर पुरे धूम धाम से मनाया जाता है. इस बार छत्तीसगढ़ में रावण दहन कुछ अलग होने वाला है, यहाँ बड़े बड़े रावण के पुतले बनाए गए है जिनका आज यानी विजयादशमी के पर्व पर दहन किया जाएगा.
सुबह शस्त्र पूजा और रात में रावण दहन
दशहरा के पावन पर्व पर मंदिरों में सुबह से ही शस्त्र पूजन का आयोजन किया जाता है जहाँ लोग अपने अपने शस्त्रों की पूजा करते है, वही रात के समय रावण का दहन किया जाएगा जिसे बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक माना जाता है.
रावण दहन के दौरान लोग अपने अपने दुःख दर्द को दूर करने की कामना करते है और उन्हें भी रावण के ही साथ दहन कर देते है.
WRS कॉलोनी में होगा सबसे बड़ा उत्सव
छत्तीसगढ़ का सबसे बड़ा दशहरा उत्सव इस बार WRS कॉलोनी में आयोजित किया जाएगा.जहाँ इस वर्ष 101 फीट ऊँचा रावण बनाया गया है, इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री के साथ ही अन्य कई मंत्रीगण शामिल होंगे जो बटन दबाकर रावण, कुम्भकरण और मेघनाथ का दहन करेंगे. आज के दिन लोग एकत्र होकर जीत का जश्न मनाएंगे.
रामसेना का होगा उदघाटन
दूधाधारी मठ के अध्यक्ष मनोज वर्मा ने बताया की बालाजी की पालकी दूधाधारी मठ से निकाली जाएगी और श्रीराम की सेना रावणभाठा मैदान पहुंचेगी जिसके बाद 65 फीट ऊंचे रावण का पुतला दहन किया जाएगा.
छत्तीसगढ़ नगर दशहरा उत्सव
छत्तीसगढ़ नगर दशहरा उत्सव समिति के अंतर्गत 60 फीट का रावण और 35 फीट के कुंभकर्ण और मेघनाथ का दहन किया जाएगा,इसके अतिरिक्त, शहर के विभिन्न क्षेत्रों जैसे टिकरापारा, सप्रे शाला स्थित सरजूबांधा तालाब के किनारे श्याम नगर,चौबे कॉलोनी, बीटीआई ग्राउंड शंकर नगर, आमापारा,लाखेनगर और पंडरी में भी रावण दहन की तैयारी की जा रही है.
यह भी पढ़े : CG News : अच्छा खाना नहीं बनती थी पत्नी पति ले आया दूसरी बीवी
