Dhar News : बिजली का तार गिरने से दो छात्रों की मौत
Dhar News : मध्य प्रदेश के धार जिले से शोकनीय खबर सामने आ रही है. जहां एक छात्रावास में बिजली गिरने से करंट के कारण दो किशोर छात्रों की मौत हो गई. दरअसल मामला धार से 50 किलोमीटर दूर रिंगनोद का है मंगलवार की रात सरकारी छात्रावास में पानी की टंकी के पास बिजली का तार गिर गया था जिसके कारण वहां करंट फैल गया.
इसके बाद छात्रावास के दो छात्र जब पानी की टंकी के पास पानी लेने आए तो वहां फैले करंट की चपेट में आने के कारण उन दोनों की मौत होगई. करंट की चपेट में आए दोनों छात्रों को जब इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल ले जाया गया तो वहां मौजूद डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. जानकारी के अनुसार दोनों छात्रों के नाम विकास और आकाश है दोनों की उम्र लगभग 17 वर्ष के करीब बताई जा रही है.
बता दे यह छात्रावास राज्य सरकार के राज्य अनुसूचित जाति कल्याण विभाग के द्वारा संचालित किया जाता है. छात्रावास में अचानक घटित इस घटना के पीछे का कारण क्या है इसकी जांच शुरू कर दी गई है जल्द ही इसका कारण सभी के सामने होगा.
Author: Rishi Raj Shukla
ऋषि राज शुक्ला पत्रकारिता विद्यार्थी महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय, राजनीति, फिल्म, खेल तथा तत्कालीन मुद्दों में खबर लिखने में विशेष रुचि.