CG News : नक्सलवाद के खिलाफ जवानो की अंतीम लड़ाई
CG News :बता दे की केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने नक्सलवाद को ख़त्म करने का वादा किया था और अब बस्तर में सुरक्षा बलों की यह तैनाती उसी तरफ कदम बढ़ा रही है. बस्तर आईजी का कहना है की CRPF की नई बटालियनो की तैनाती से ना केवल सुरक्षा की स्थिति बेहतर होगी बल्कि इसी के साथ नक्सलियों के प्रभाव वाले इलाको में विकास की योजनाए भी तेजी से पहुंचाई जा सकेगी,
अब गावो में पहुंचेगी सुविधाए
आईजी ने बताया की इन जवानो को उन इलाको में तैनात किया गया है, जहाँ अभी तक नक्सली आतंक का कहर था, वही अधिकारियो का कहना है की जवानो की तैनाती की वजह से सुरक्षा भी बढेगी और विकास की योजनाओ को ध्यानपूर्वक लागू किया जा सकेगा,
इसी के साथ बस्तर के सुरक्षा शिविर के 5 किलोमीटर के दायरे में स्थित सभी गावो में जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ और बुनियादी सुविधाओं का लाभ पहुँचाया जाएगा.
सुरक्षाबलों का बढ़ेगा हौसला
नक्सल एक्सपर्ट का मानना है की CRPF की तैनाती से सुरक्षाबलों का हौसला और मनोबल बढ़ेगा वही नक्सलियो पर दबाव बढ़ेगा. CRPF की ये नई बटालियन जो की दक्षिण बस्तर के जंगलो में लगातार तैनात है कही न कही नक्सलियों के खिलाफ अंतिम लड़ाई में निर्णायक साबित हो सकती है.