Bollywood News : नहीं रहे हिमेश रेशमिया के पिता विपिन रेशमिया, 87 साल की उम्र में हुआ निधन
Bollywood News : हिमेश रेशमिया के पिता विपिन रेशमिया का 87 की उम्र में निधन हो गया, जो की इंडस्ट्री के जाने माने म्यूजिक डायरेक्टर थे, विपिन रेशमिया पिछले कुछ वक़्त से मुंबई के कोकिलाबेन धीरुभाई अम्बानी अस्पताल में भर्ती थे. पिता के जाने के बाद हिमेश और परिवार के सभी लोग बेहद दुखी है.
सांस की तकलीफ से जूझ रहे थे विपिन रेशमिया
हिमेश रेशमिया के पिता बुढ़ापे की समस्याओं से जूझ रहे थे, उन्हें सांस लेने में तकलीफ होने लगी और उन्हें तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया. हालाकि वो कब से अस्पताल में एडमिट थे इस बात की स्पष्ट जानकारी अब तक नही मिल पाई है. सभी परिवार के सदस्यों को यकीन था की वो जल्द ही स्वस्थ होकर वापस लौट आएँगे लेकिन विपिन रेशमिया की हालत बिगड़ती चली गई.
आज हुआ अंतिम संस्कार
हमारा रिश्ता 20 साल पुराना था. वे कमाल के शक्स थे, उनका सेन्स ऑफ़ ह्यूमर भी गजब था वे म्यूजिक में पूरी बारीकी का ध्यान रखते थे”
जो कभी रिलीज़ ही नही हो पाया. विपिन रेशमिया का अचानक से चले जाना पूरी फिल्म इंडस्ट्री के लिए काफी दुख की बात है.