CG News : गिद्धों के लिए खुलेंगे रेस्टोरेंट वन मंत्रालय ने भेजा प्रस्ताव
CG News : छत्तीसगढ़ के इंद्रावती टाइगर रिजर्व बस्तर में गिद्धों के लिए एक अलग पहल शुरू करने की तैयारी की जा रही है, यहां गिद्धों के लिए रेस्टोरेंट खोला जाएगा,
आईटीआर ने गिद्धों के लिए एक गिद्ध रेस्टोरेंट खोलने और जियो टैगिंग का प्रस्ताव केंद्रीय पर्यावरण एवं वन और जल परिवर्तन मंत्रालय को भेजा है,
आईटीआर प्रबंधक का यह मानना है कि इस योजना से हम गिद्धों की संख्या बढ़ाने में काफी मददगार साबित होंगे, मंत्रालय के द्वारा जैसे ही इसकी अनुमति मिलती है, तो इस योजना का कार्य प्रारंभ किया जाएगा,
बस्तर संभाग के बीजापुर स्थित इंद्रावती टाइगर रिजर्व क्षेत्र में पिछले तीन सालों से लगातार गिद्धों की संख्या में तेजी से बढ़ोतरी हुई है,
जिससे उत्साहित आईटीआर प्रबंधक ने गिद्धों का कुनबा बढ़ाने के लिए गिद्ध रेस्टोरेंट नाम से एक नई योजना की की पहल करने की तैयारी की है, इसमें गिद्धों के लिए 20 से भी ज्यादा नए आहार स्थल तैयार किए जाएंगे
इसका मुख्य उद्देश्य गिद्धों के लिए एक ऐसा क्षेत्र तैयार करना है, जहां वह मानवीय बाधा को कम कर गिद्धों के लिए पर्याप्त आहार उपलब्ध हो सके, गिद्ध की जियो टैगिंग की जानी है,
जिससे गिद्धों के चरित्र की जानकारी हमें प्राप्त होगी, इस जानकारी के उपयोग से गिद्धों के लिए बेहतर पर्यावरण विकसित करने की योजना है.
यह भी पढ़े : CG News : अराजक तत्वों ने भगवान गणेश की मूर्ति को किया क्षतिग्रस्त

Author: Safeek khan
I create real art through my articles..