CG News : कोरबा में हाथी ने बुजुर्ग को कुचला हुई मौत
CG News : छत्तीसगढ़ के कोरबा में एक हाथी ने पूरे इलाके में आतंक मजा कर रखा है, हाथी ने एक 60 वर्षीय बुजुर्ग को कुचलकर मौत के घाट उतार दिया, मिली जानकारी के मुताबिक अधिकारियों ने गुरुवार को इस घटना के बारे में जानकारी दी,
घटना बुधवार रात की बताई जा रही है, घटना पाली वन क्षेत्र के अंतर्गत थड़पखान गांव की है, यह घटना उस वक्त हुई जब मरने वाला 60 वर्षीय बुजुर्ग मेवाराम धनुहार अपने घर पर था,
कटघोरा वन क्षेत्र के संभागीय वन अधिकारी कुमार निशान के द्वारा बताया गया की हाथी की मौजूदगी का आभास आने पर मेवाराम घर के पीछे अपने सब्जी के बगीचे में गया था, लेकिन हठी उस वक्त वहीं पर था,
और दोनों आमने सामने आ गए, उन्होंने बताया कि हाथी ने अपनी सूंड से बुजुर्ग को पकड़ लिया और उसे कुचल दिया जिससे उसकी मौत हो गई, साथ ही डीएफओ के द्वारा बताया गया कि इससे पहले बुधवार को इसी हाथी ने पास में जो मुढ़ाभाटा गाव है वह पर इसने एक भैस को कुचलकर मार दिया था,
उन्होंने बताया कि जैसे ही इस घटना की जानकारी मिली तो वन और पुलिस विभाग अपने कर्मचारियों के साथ मौके पर पहुंचा और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया, अधिकारियों द्वारा बताया गया कि मृतक के परिजनों को 25000 रुपए की तत्काल राशि अदा की गई है, बाकि बचे 5 लाख 750000 रुपए को कागजी कार्यवाही के बाद दिया जायेगा,
आपको बता दे कि हाथी के द्वारा किसी सख्स की मौत होने पर छत्तीसगढ़ राज्य सरकार के द्वारा मुआवजा का प्रावधान है, इसके तहत मरने वाले को ₹6 लख रुपए का मुआवजा दिया जाता है,
वन विभाग के मुताबिक पिछले 5 वर्षों में राज्य में हाथियों के हमले से करीब 310 लोग अपनी जान गवा चुके हैं, अधिकारियों ने बताया की पिछले महीने ही इस जिले में 2 स्थान पर हाथियों में तीन महिलाओं को कुचलकर मार डाला था.
यह भी पढ़े : Vande Bharat News : वाराणसी में वंदे भारत ट्रेन पर पथराव

Author: Safeek khan
I create real art through my articles..