CG News : दसवीं क्लास की बच्ची ने तैयार किया गैजेट वैज्ञानिक हैरान
CG News : छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले की एक बेटी ने महज दसवीं कक्षा में वाईफाई से भी तेज गति से चलने वाला इंटरनेट प्रोवाइड करने वाला LI-FI बनाकर वहा उपस्थित सभी वैज्ञानिकों को चौंका दिया है आपको बता दे कि शुक्रवार को चेन्नई में हुए यंग इंडिया इवेंट में इसका मॉडल दसवीं क्लास की छात्रा के द्वारा पेश किया गया,
इसकी कनेक्टिविटी इतनी तीव्रता से है कि पानी के अंदर भी सिगनल मिलता रहेगा छोटी सी उम्र में इतना बड़ा कमाल कर देने के लिए इस इवेंट में उन्हें बतौर बाल वैज्ञानिक उपाधि से सम्मानित किया गया,
ऑनलाइन की पढ़ाई की
साक्षी गरियाबंद जिले के पांडुका की नवोदय स्कूल में दसवीं कक्षा में पढ़ती हैं, उनकी माता का नाम सुनीता जायसवाल इनके पिता का नाम P.L.जायसवाल पिता पेशे से शिक्षक है, कोरोना कल के दौरान ऑनलाइन पढ़ाई के लिए वाईफाई से साक्षी का पाला पड़ा धीरे-धीरे नेट स्पीड और कनेक्टिविटी प्रॉब्लम भी समझ में साक्षी को आने लगी, साक्षी के द्वारा इतनी कम उम्र में इस मुसीबत का हल तलाशने में जुट गई,
साक्षी के द्वारा यह बताया गया कि यह आम लाइट की तरह ही है, अंतर बस इतना है कि इसमें रोशनी के साथ-साथ इंटरनेट भी प्राप्त होगा, यह आपके मोबाइल के हॉटस्पॉट के जरिए इंटरनेट लगा और पूरे कमरे में जहां तक लाइट की रोशनी जाती है, वहां तक इंटरनेट प्रोवाइड होगा, रात के अंधेरे में यह काम करने में भी सक्षम है, इसके लिए साक्षी के द्वारा कम तीव्रता वाली लाइट का इस्तेमाल किया गया है, जिसे खुली आंखों से नहीं देखा जा सकता,
यंग साइंटिस्ट प्रोग्राम में 28 राज्यों से 1800 प्रतिभागियों ने इस प्रतियोगिता में भाग लिया था, इसमें से ग्रैंड फिनाले में कुल 103 छात्र-छात्राएं चुने गए थे, यंग साइंटिस्ट इंडिया के तीनों चरणों में साक्षी ने अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा कर ग्रैंड फिनाले में अपनी जगह बनाई, उनकी उपलब्धि के कारण स्कूल के प्राचार्य समेत सभी शिक्षक शिक्षिकाओं में खुशी की लहर देखी जा सकती है.
यह भी पढ़े : CG News : तीन सदस्यों के भरोसे पर छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग
Author: Safeek khan
I create real art through my articles..



