महाराष्ट्र : संजय राउत का महाराष्ट्र बंद का बड़ा ऐलान
महाराष्ट्र : महाराष्ट्र के उद्धव ठाकरे गुट के नेता संजय राउत ने महाराष्ट्र के बदलापुर में हुए दो छात्राओं के साथ यौन उत्पीड़न के मामले में अपना विरोध जताते हुए 24 अगस्त को महाराष्ट्र बंद का ऐलान कर दिया है.
जब संजय रावत से बदलापुर पर सवाल पूछे गए तो उद्धव ठाकरे गुट की शिवसेना के नेता ने जवाब देते हुए कहा की हम यहां सीट बंटवारे पर चर्चा करने आए थे, लेकिन फिर हमने सोचा की हम सीट बटवारे पर चर्चा नहीं करेंगे बल्कि बदलापुर की घटना के बाद राज्य में कानून व्यवस्था को लेकर चर्चा करेंगे.
महाराष्ट्र के लोग इस घटना से आक्रोशित हैं विरोध करने वालों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है इसलिए हमने यह फैसला किया है की 24 अगस्त को महाविकास आघाड़ी (MVA) बदलापुर की घटना को लेकर महाराष्ट्र बंद का आव्हान करेगा.

Author: Rishi Raj Shukla
ऋषि राज शुक्ला पत्रकारिता विद्यार्थी महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय, राजनीति, फिल्म, खेल तथा तत्कालीन मुद्दों में खबर लिखने में विशेष रुचि.