CG News : नक्सलवाद के विरुद्ध अधिकारियों की बैठक लेंगे गृहमंत्री
CG News : केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह 23 से लेकर 25 अगस्त तक छत्तीसगढ़ में रहेंगे, गृहमंत्री अमित शाह 23 अगस्त की शाम को यहां पहुंचेंगे और 24 अगस्त को नक्सल प्रभावित सात राज्यों के मुख्य सचिव और डीजीपी के अलावा पैरामिलिट्री फोर्स के डिजी के साथ नक्सलवाद को लेकर एक संपूर्ण चर्चा करेंगे,
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के द्वारा 25 अगस्त को सहकारिता विभाग की बैठक लेने के पश्चात छत्तीसगढ़ में उनका दौरा समाप्त होगा,
पार्टी संबंधित बैठक
अमित शाह पार्टी के नेताओं की बैठक लेंगे यह बैठक 23 अगस्त की शाम को प्रदेश मुख्यालय कुसाभाऊ ठाकरे परिसर में आयोजित की गई है, इसमें प्रदेश संगठन के कुछ खास नेता भी शामिल होंगे, गृहमंत्री अमित शाह का 23 अगस्त को कार्यक्रम निर्धारित है
किया बड़ा ऐलान,
छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव के समय केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के द्वारा एक बड़ा ऐलान किया गया था, ऐलान में यह था कि प्रदेश में भाजपा की सरकार यदि बनती है तो 3 साल के भीतर नक्सलवाद को जड़ से समाप्त कर दिया जाएगा, राज्य में भाजपा की सरकार बनने के बाद भाजपा की तरफ से नक्सलियो के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है,
लक्ष्य की करेंगे समीक्षा
गृहमंत्री अमित शाह का जनवरी 2024 में छत्तीसगढ़ में दौरा हुआ था, तब राज्य पुलिस और प्रदेश में तैनाद केंद्रीय अर्ध सैनिक बल सहित अलग-अलग विभागों की बैठक ली थी,
इस बैठक में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह नक्सल विरोधी अभियान को लेकर कुछ लक्ष्य निर्धारित किए थे, इस लक्ष्य के अनुरूप प्रदेश के सुरक्षा बलों के द्वारा 8 महीने के भीतर 146 नक्सलियों को मौत के घाट उतारा गया है.
यह भी पढ़े : जम्मू-कश्मीर : उधमपुर में फिर आतंकी हमला एक जवान शहीद

Author: Safeek khan
I create real art through my articles..