CG News : तेज रफ्तार कार ने पांच मवेशियों को ठोका हुई मौत
CG News : 4 जुलाई को रात में नेशनल हाईवे 49 में ग्राम धनागर पर कलकाता ढाबा के पास एक कर सवार युवक के द्वारा अपनी कर से पांच मवेशियों पर गाड़ी चढ़ा दि गयी, जिस वजह से मवेशियों की मौत हो गई,
मिली जानकारी के मुताबिक गाड़ी का नंबर BR 28 HD 7065 और कार चालक युवक खरसिया की ओर तेज रफ्तार से अपने वहन से आ रहा था,
तभी सड़क के बांयी ओर जा रही मवेशियों को अपनी गाड़ी से ठोका और वहां से भाग गया, जिसके कारण पांच मवेशियों की मौत हो गयी,
सुप्रीम कोर्ट ने कोचिंग सेंटरों पर उठाए सवाल, क्या है पूरा मामला?
प्राप्त जानकारी के मुताबिक कार सुभाष चंद्र पटेल की बताई जा रही है, जिनकी उम्र 48 वर्ष की है घटना के बाद पुलिस आधिक्षक दिव्यांग पटेल के पास मामले संज्ञान में आया,
और पुलिस अधीक्षक के द्वारा थाना प्रभारी कोतरारोड़ को तत्काल इस पर वैधानिक कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए,
जिसमें कर चालक के ऊपर धारा 325 BNS और छत्तीसगढ़ कृषि पशु परिक्षण अधिनियम की धारा 4 धारा 10 के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया था, वहन के बारे में संपूर्ण जानकारी आरटीओ से कंगाली गई,
जिसमें वाहन चालक का नाम और वह कहां रहता है, इन सब के बारे में डिटेल सामने आई, वाहन चालक का नाम अंकित सिंह है और उनके पिता का नाम कन्हैया सिंह है, अंकित सिंह की उम्र 28 वर्ष की गई है, और वह गोपालगंज जिला गोपालगंज, बिहार का रहने वाला है,
पूरी जानकारी प्राप्त होने के बाद पुलिस के द्वारा कर चालक अंकित सिंह को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है,पूरी कार्यवाही थाना प्रभारी कोतरारोड़ त्रिनाथ त्रिपाठी सहायक उप निरीक्षक हिमसागर पटेल के साथ और भी पुलिसकर्मी इसमें शामिल रहे.
यह भी पढ़े : CG Rail : ट्रेन टिकट दलालों पर आरपीएफ ने कसा शिकंजा

Author: Safeek khan
I create real art through my articles..